सावन के महिने में शिव पूजा में भूलकर भी ना पहने ये तीन रंग !, मिलेगा अशुभ फल 1

नई दिल्ली। सावन के महिने में हर घर- मंदिर में शिव जी की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जा रही है। लोग मंदिर में जाकर उनकी भक्ति पूजा में लगे हुए नजर आ रहे है। हर मंदिर में भारी भीड़ का नजारा सुबह से ही देखने को मिल रहा है। क्योकि यही सावन का महिना ही भगवान शिव का अति प्रिय महिना माना जाता है। मान्यता है कि इस माह में जो लोग पूरीभक्ति भाव के साथ शिव की पूजा अराधना करते है उनमें उनकी कृपा तुंरत बरसना शुरू हो जाती है।
हरियाली की छटा के बीच सावन में रंगों का भी विशेष महत्व है। इसलिए भगवान शिव की पूजा के दौरान सभी भक्तों को ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जो शुभ फलदायक साबित हो सकें। माना गया है।सावन के इस महिने में कुछ ऐसे रंग भी हैं जिन्हें बिलकुल नहीं पहनना चाहिए। माना जाता है कि इन रंगों के कपड़ों से भगवान शिव नाराज होते हैं।
जानें सावन में किस रंग से रहें दूर
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस महिने में पूजा के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम में इस रंग के कपड़े पहनकर पूजा-पाठ करना अशुभ माना जाता है, इसलिए इसे पहनना वर्जित माना जाता है.
भगवान शिव की पूजा में भूरे रंग के कपड़े भी पहनना सही माना जाता है यह रंग अशुभता का प्रतीक माना जाता है।
इसके अलावा सावन में भगवान शिव की पूजा के दौरान खाकी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से फल की प्राप्ति नहीं होती है। ऐसे में सावन के महीने में खाकी रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
सावन में कौन सा रंग शुभ
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सावन में सफेद और हरे रंग के कपड़े शुद्धता और स्वच्छता के प्रतीक माने जाते है हरा रंग भगवान शिव को बेहद पसंद है। यह रंग वातावरण को शांति और सकारात्मकता प्रदान करता है।