सांसद संजना की सुरक्षा में पति, पुलिस से मिली PSO की ड्यूटी 1
देश की पहली कम उम्र की महिला जो सांसद बनने के बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। संजना जाटव देश की पहली ऐसी सांसद बनी हुई हैं, जो इन दिनों अपने पद से कही ज्यादा अपनी पति को लेकर चर्चा में बनी हुई है। क्योंकि उन्होनें अपनी सुरक्षा के लिए अपने पति को तैनात कराने की सिफारिश की है।संजना जाटव के पति कप्तान सिंह को पब्लिक सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) तैनात किया गया है। ऐसे में कप्तान सिंह हमेशा अपनी सांसद पत्नी के साथ छाया के समान खड़े नजर आते हैं।
भरतपुर धौलपुर के लोगों ने पूरे विश्वास के साथ उन्हें जीताकर यहां तक भेजा है। अब सांसद बनने के बाद वो जल्द ही अपने किए वादा को पूरा करने के लिए जाट समाज के आरक्षण का मुद्दा संसद में उठाएंगी। संजना ने बताया की राजनीति में उनका कदम उनके ससुर हरभजन सिंह के कारण बढ़ा था। पहली बार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनको भरतपुर से अपना प्रत्याशी बनाया। और अच्छे खासे वोट के साथ वो जीत गईं।
मेरे पति है मेरी परछाई
संजना जाटव के पति कप्तान सिंह पुलिस में तैनात हैं। संजना ने कहा कि मेरे पति मेरी वो ताकत हैं जिनसे हर मोड़ पर मै सुरक्षित रह सकती हूं। और संजना जाटव की सिफारिश से ही उनके पति कप्तान सिंह को उनके लिए पीएसओ के रूप में तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पति पहले भी उनके साथ थे और अब अभी उनके साथ हैं। उन्होनें बताया कि सांसद बनने के बाद हमारी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया है। पहले की तरह आज भी मै अपने घर का काम करती हूं और अपने बच्चों का ध्यान रखती हैं। सभी पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होती हैं.
संजना ने कहा कि संसद में मुझे प्रधानमंत्री सहित देश के सभी प्रमुख नेताओं के साथ बैठने का मौका मिला। अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पहले कप्तान सिंह अलवर के थानागाजी में तैनात थे. इसके बाद जब सभी सांसद व विधायकों को उनकी पसंद के अनुसार पीएसओ दिए गए तब संजना जाटव ने अपने कप्तान सिंह को पीएसओ लगाने के लिए पत्र भेजा था। जिसके बाद संजना जाटव की सुरक्षा में उनके पति कप्तान सिंह लगे हुए हैं।