सस्ती Tata Nexon ICNG होगी लॉन्च, 27 kmpl माइलेज और बेमिसाल फीचर्स 1

देश की दिग्गज गाडी निर्माता कंपनी टाटा हर एक मॉडल की कार बनाने में माहिर है। अगर देखा जाए तो आज के समय में टाटा की कम प्राइस से लेकर हाई प्राइस तक की काफी मॉडल की कार भारतीय सडको पर दौड़ रही है। इसी मॉडल में आपने टाटा की Tata Nexon के बारे में सुना होगा। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में पहले से पेश किया हुआ है। लेकिन अब कंपनी आगे बढ़ते हुए सीएनजी वेरिएंट में Tata Nexon को लॉन्च करने वाली है। जो Tata Nexon ICNG कार होने वाली है। आइये Tata Nexon ICNG में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Tata Nexon ICNG फीचर्स
Tata Nexon ICNG कार में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको आपकी अच्छे टॉप लेवल के और एडवांस फीचर्स मिलने वाले है। टाटा ने Tata Nexon ICNG कार में फीचर्स देने में कोई कमी नही रखी है। जैसे की इस कार में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमेटिक क्लेमेंट कंट्रोल, डायरेक्ट CNG स्टार्ट, ऑटोमेटिक फ्यूअल स्विचिंग, एयर बैग्स, मजबूत सीट बेल्ट, आरामदायक सीट, वायरलेस चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स मिल जाएगे।
Tata Nexon ICNG इंजन
Tata Nexon ICNG में कंपनी ने 1.2 लिटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन प्रदान किया है। जो 120 bhp पॉवर और 170 nm का टार्क जनरेट करने वाला होगा। Tata Nexon ICNG में आपको फीचर्स से लेकर इंजन सबकुछ टॉप लेवल का और एडवांस मिलने वाला है। इस कार में इंजन भी काफी पावरफुल दिया गया है।
Tata Nexon ICNG माइलेज
Tata Nexon ICNG कार में मिलने वाली माइलेज की बात की जाए तो यह कार एक किलोग्राम सीएनजी में 27 किलोमीटर तक की माइलेज प्रदान कर सकती है।
Tata Nexon ICNG कीमत
Tata Nexon ICNG को आने वाले दिनों में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि कंपनी ने अभी तक Tata Nexon ICNG कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नही किया है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बाजार में उपलब्ध अन्य CNG कार की तुलना में Tata Nexon ICNG कार सस्ती होगी।