नई दिल्ली। हमारे देश में दामाद (Son-in-Law) को मानदान के हिसाब से पूजा जाता है। जिसके आने पर काफी अच्छी तरह से स्वागत किया जाता है। उनकी खातिरदारी में कोई कमी ना हो, इसके लिए तरह तरह के व्यंजन बनाए जाते है। लोग अपनी हैसियत के मुताबिक दामाद की खातिरदारी करते हैं। विदाई के दौरान रूपए पैसे देकर उन्हें विदा भी करते है।
लेकिन इसके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वयरल हो रहा है जिसमें दमाद की खातिरदारी का कुछ अलग से ही जलवा देखने को मिला। इनके दमाद को खुश करने के लिए 4 से 5 व्यजंन नही बल्कि 379 आइटम परोसे गए। दामाद का स्वागत का यग वीडियो जो देख रहा है उसके आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं। इस वीडियो में देख सकते है कि शादी के बाद पहली बार ससुराल आए दमाद का स्वागत किस तरह से किया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में शादी के बाद पहली बार बेटी और दमाद को संक्राति के दिन घर बुलाया गया था। इस मौके पर दोनों के स्वागत में खाने के लिए की तरह व्यजंन बनाए गए। जिसमें 20,30 नही बल्कि 379 पकवान परोसे गए। खाने के व्यंजन से टेबल पूरी भरी हुई है।
काने की वेराइटी में आपको सारी चीजें देकने को मिलेगीं। खाने के साथ साथ टेबल पर आपको स्टार्टर से लेकर डेजर्ट के साथ कोल्डड्रिंक, चाय, कॉफी और कई जूस देखने को मिल सकते हैं। वायरल हो रहा यह वीडियो आंध्र प्रदेश के काकिनाड़ा के एक गांव का बताया जा रहा है।