ससुराल आये दामाद का खतना करने लगे लोग, साजिश में शामिल रही पत्नी, भाग निकला युवक

घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सामने आई है। असल में यहां प्रेम शंकर गुप्ता ने मुस्लिम युवती से विवाह किया है। जब वे अपनी ससुराल गए तो वहां के लोगों ने उनको बंधक बना लिया तथा जबरन उनका मतांतरण करा डाला। इसके बाद में घर आये दूल्हे के खतना की भी तैयारी थी लेकिन जब दूल्हे को यह पता लगा तो वह कसी प्रकार से वहां से भाग निकला तथा बीते मंगलवार को दूल्हे ने एसएसपी से शिकायत की।
पत्नी ने ही दिया धोखा
आ[को बता दें की प्रेम शंकर गुप्ता ने बीती 11 जुलाई को अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुस्लिम युवती से विवाह किया था। एक सप्ताह बाद ही उसकी पत्नी उसको यह कहकर अपने घर ले गई की उसके पिता ने जहर खा लिया है। प्रेम शंकर गुप्ता ने आरोप लगाया है की उसके ससुराल के लोगों ने उसको एक मजार पर बंधक बना लिया तथा इस कार्य में उसकी पत्नी भी घर वालों के साथ रही।
इसके बाद 18 जुलाई को तमंचा दिखाकर उन्होंने मतांतरण करा उसका निकाह फिर से करा करा डाला। युवती के परिजनों ने कहा की उन्हें मालूम नहीं था की उनकी बेटी ने एक हिंदू से विवाह किया था अतः अब निकाह के बाद वे लोगों को यह बता सकेंगे की उनका दामाद मुस्लिम है।
खतना की थी तैयारी
प्रेम शंकर का कहना है की उसजे ससुराल वाले उसके खतना की तैयारी भी कर रहें थे तथा आधार कार्ड पर उसका नाम बदलवाने को भी कह रहे थे। जब उसने यह सब सुना तो वह किसी प्रकार से भाग कर जगतपुर में अपने घर आ पहुंचा।
एसएसपी से की शिकायत
आपको बता दें की बीते मंगलवार को प्रेम शंकर ने एसएसपी को अपना शिकायती पत्र सौंपा है। एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है की दोनों और से शिकायती पत्र मिले हैं अतः जांच के बाद में आगे की कार्यवाई की जायेगी।