सरकार ने बदला यह नियम, अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO में नहीं देना होगा टेस्ट 1
आपको पता होगा की ड्राइविंग लाइसेंस के कारण ही आप किसी भी वाहन को चलाने योग्य होते हैं। यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो आपको वाहन चलाने की अनुमति देता है। आपने देखा ही होगा की प्रत्येक देश में रोड सेफ्टी के अपने अपने पैमाने होते हैं।
जिनके तहत वहां के निवासियों को लाइसेंस बनवाना होता है और वहां के यातायात के नियमों को फॉलो करना होता है। यहां हम आपको एक ऐसे ही नियम के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जिसको 1 जून से लागू कर दिया गया था लेकिन अब नया नियम आ चुका है, जिसका प्रोसेस भी नया ही है। आइये अब आपको इस नए नियम के बारे में बताते हैं।
अब नहीं जाना होगा RTO
आपको बता दें की अब तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक को जिस प्रकार से RTO ऑफिस जाना होता था। वैसे अब जाने की आवश्यकता ही नहीं होगी क्योकि अब इसके लिए नए नियम बना दिए गए हैं। आपको अब इन्हीं नियमों का पालन करना होगा। यहां अब हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी बता रहें हैं।
यह हुआ है बदलाव
आपको जानकारी दे दें की 1 जून 2024 से सरकार ने नियम में बदलाव कर दिया था। जिसके बाद आवेदक प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर में जाकर टेस्ट दे सकता है तथा वहां के सर्टिफिकेट के आधार पर उसको ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। हालाकि अब इस नियम में भी बदलाव किया है। बता दें की प्राइवेट इंस्टीट्यूशन से टेस्ट तथा लाइसेंस एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट को जारी किया जाएगा तथा इसी आधार पर लोगों को लाइसेंस दिया जाएगा।
यहां करें अप्लाई
आप यदि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको पर जाना होगा। इसके अलावा आप RTO जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें की फीस भी लाइसेंस के प्रकार के ऊपर निर्भर करती है। अतः आप जिस प्रकार का लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, फीस भी उसकी प्रकार की आपको देनी पड़ेगी।