सरकारी स्कूल में महिला टीचर पढ़ाने के बजाए कर रही थीं अराम, क्लास में सोते समय का वीडियो हुआ Viral 1

नई दिल्ली। सरकारी स्कूल के टीचर्स के लिए वैसे तो जयपुर में कई चीजों पर सख्ती बरती जा रही है। बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से हो इसके लिए स्कूर से अंदर मोबाइल पर बैन कर दिया गया है। यहां तक बच्चों की पढ़ाई को देखने के लिए शिक्षा विभाग के आला-अधिकारी भी जांच पड़ताल करने पहुंच जाते है।
ऐसे ही जांच के दौरान आया अलवर (alwar viral video of teacher) के सरकारी स्कूल का मामला इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जहां एक महिला टीचर को बच्चों की पढ़ाने की जगह सोते हुए पाया गया है। जिसका वीडियो वायरल होने के तुंरत बाद ही शिक्षा विभाग कार्रवाई करते हुए महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि वीडियो वायरल (Video of Alwar government school goes viral) होने के बाद जांच टीम तुंरत उस स्कूल पहुंची, बात करने के दौरान महिला शिक्षिका उनके साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आई।
वायरल हो रहे वीडियो में जब शिक्षा विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो आरोप है कि भावना चौधरी उनके साथ अभद्रता से पेश आईं। सबसे खास बात हहै कि इस महिला को पहले भी शिक्षा विभाग की ओर से कई नोटिस मिल चुके हैं। उनके खिलाफ 16 सीसीए में दो बार कार्रवाई हो चुकी है, जबकि 17 सीसीए में जांच प्रस्तावित है।
ये है पूरा मामला
अलवर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजुका में भावना चौधरी मेडम कुर्सी पर पैर रखकर सोते हुए नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत भावना चौधरी को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय रेणी कर दिया है।
आए दिन आ रहे ऐसे मामले
बता दे कि सरकार के ओर से मोटी सैलरी लेने वाले ये सरकारी स्कूल के शिक्षकों का मामला आए दिन विवादों में रहते नजर आता हैं। कभी टीचर शराब के नशे में झूमते स्कूल आते है तो कभी महिला टीचर स्कूल में बैठकर बच्चों से बालों की मालिश कराते नजर आती है। उसके बाद अब राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गाजुका में फिजिकल टीचर भावना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।