समाज कल्याण विभाग की बड़ी कार्रवाई, आइसीडीएस DPO समेत तीन CDPO निलंबित
Bihar News: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त अनियमितता को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कटिहार के आइसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किसलय शर्मा सहित तीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) को निलंबित कर दिया है. समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ने इस आशय से संबंधित एक अधिसूचना बुधवार को जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जल्द ही अन्य जिलों की भी जांच की जायेगी. किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
इन प्रखंड के सीडीपीओ किए गए निलंबित
विभागीय स्तर पर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 5 अगस्त को कटिहार जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई थीं. जिसके आरोप में कदवा, फलका, मनिहारी और मनसाही प्रखंड के बाल विकास परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
ये अधिकारी किए गए निलंबित
जिन सीडीपीओ को निलंबित किया गया है उनमें कदवा प्रखंड की बाल विकास पदाधिकारी शबनम शीला गुड़िया, फलका प्रखंड की पामेला टुडू तथा मनिहारी व मनसाही प्रखंड की बाल विकास पदाधिकारी संगीता मिन्की शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Photos: बिहार में गंगा-कोसी के कहर से डूबे गांव और स्कूल, एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, ऑरेंज अलर्ट जारी
5 अगस्त को मंत्री और अधिकारियों ने किया था निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को कटिहार में औचक निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी समेत कई विभागीय अधिकारियों ने संबंधित प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था. जिसमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गई थीं. जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है.
ये वीडियो भी देखें: 15 अगस्त को इन राज्यों में होगी तूफानी बारिश