सपना चौधरी के बाद डांसर राखी उड़ा रही लोगों की नींद, कातिलाना अंदाओं से कर रही घायल
नई दिल्ली: हरियाणा के कलाकारों का देशभर में डंका बजता है। हरियाणवी डांस के चाहने वाले देश ही नहीं दुनिया भर में मौजूद है। चाहे वह सपना चौधरी हो, या फिर गोरी नागोरी हों, इनके डांस पर लोग फिदा रहते हैं। इसी तरह से हरियाणवी डांसर राखी का भी जबरदस्त नाम है। राखी जहां पर स्टेज परफॉर्म करती हैं वहां लोगों की भीड़ टूट पड़ती है। स्टेज पर राखी के लटके झटके और डांस मूव लोगों को सीटी बजाने पर मजबूर कर देते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हरियाणवी डांसर राखी का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है। राखी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करने आती हैं तो पास खड़े लोग भी उनके साथ ताल पे ताल मिलाते नजर आते है। उनके लटके झटके लोगंो को मदहोश कर जाते है।
राखी की अदाओं को लोग दिलों जान से चाहते हैं वह इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। राखी के एक-एक डांसिंग मूव्स को देखकर लोगों के दिल धड़कनें बढ़ने लग जाती हैं। राखी के डांस के साथ जवान तो जवान बूढ़े भी मचल उठते हैं।
यह भी पढ़ें
सावन के सोमवार व्रत में ट्राई करें 5 बेस्ट रेसिपीज, बनाना भी है काफी आसान
कशिश चौधरी की नशीली आंखों के पीछे दीवाने हुए लड़के, डांस स्टेप देख हैरान हो जाएंगे आप भी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है लाल सूट पहने राखी जब उछल-उछल कर मंच पर डांस करती हैं तो ऐसा लगता है पूरी कायनात झूम रही है। राखी की इन्हीं अदाओं पर लोग फिदा है यदि राखी के फैन फॉलोइंग की बात करें तो सोशल मीडिया पर राखी को चाहने वालों की बड़ी संख्या है। राखी का एक डांस वीडियो अपलोड होते ही लाइक्स और शेयर की बाढ़ आ जाती है। आज की तारीख में रखी हरियाणा की किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।