सपना का ‘भूचाल’ गाने पर जोरदार डांस, कमर के ठुमकों ने मचाया बवाल, वीडियो हुआ वायरल

हरियाणा डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी अव्वल नंबर की डांसर मानी जाती है। यानी की इनके लेवल पर कोई आ नही सकता है। काफी सारी डांसर ने सपना चौधरी के लेवल पर आने की कोशिश की लेकिन सपना तो सपना है। सपना चौधरी हमेशा ही सोशल मिडिया पर छाई रहती है। इनके डांस के वीडियो आंये दिन सोशल मिडिया पर देखने को मिल जाते है। इनके मुव्स के काफी लोग दीवाने है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस ‘भूचाल’ गाने पर बवाल मचा रहा है। जिसे देख मानो अच्छे अच्छो के पसीने छुट जाएगे। इस गाने पर सपना चौधरी ने मानो तडकता भडकता डांस किया है।

सपना चौधरी का वीडियो हुआ वायरल

सपना चौधरी ने अपने डांसिग टैलेंट से लोगो को उनका मुरीद बनाया है। अब सपना चौधरी को देखने वालो को उनकी आदत पड़ गई है। काफी लोग तो ऐसे है की दूर दूर से सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए आते है। आज दिन तक ऐसा कभी नही हुआ है सपना कही पर अपने डांस के जलवे बिखेर रही है और हजारो की भीड़ देखने को ना मिले। इन दिनों ‘भूचाल’ गाने पर सपना चौधरी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोगो ने खूब पसंद किया है।

भूचाल गाने पर डांस वीडियो को मिले लाखो व्यू

सपना चौधरी का आज दिन तक का यह रिकॉर्ड तोड़ वीडियो हो सकता है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। अभी तक सपना चौधरी के ‘भूचाल’ गाने वाले वीडियो को 1.5 मिलियन लोगो ने देख लिया है। यह वीडियो आज से 2 साल पहले sonotek Ragni नामकी यूट्यूब चेनल पर पोस्ट किया गया था। तब से लेकर आज दिन तक 15 लाख लोगो ने वीडियो को देख लिया है। इस वीडियो को हजारो में कमेंट और लाइक भी मिले है। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नही देखा है तो देख लीजिए वर्ना पछताना पड़ सकता है।

 

[ad_2]
Exit mobile version