सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट को किया सपोर्ट, बोले
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पिछले कुछ दिनों से काफी परेशानी में चल रही हैं। दरअसल महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मैच से पूर्व विनेश का वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। अब इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि विनेश सिल्वर मेडल की पूरी हकदार हैं।
सचिन ने जताई नाराजगी
सचिन तेंदुलकर ने कहा, “हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए और कई बार उन पर दोबारा भी गौर किया जाना चाहिए। विनेश फोगाट ने बिना कोई बेईमानी करे फाइनल में जगह बनाई थी। वजन के कारण हुआ उनका डिसक्वालीफिकेशन फाइनल मुकाबले से पहले आया है, ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें सिल्वर मेडल ना दिया जाना सरासर बेईमानी होगी और ऐसे नियमों का कोई तुक नहीं बनता।”
विनेश फोगाट ने जीता मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट ने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हराकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टरफाइनल और फाइनल में भी बिना कोई बेईमानी करे मुकाबला जीत लिया था। ऐसे में उनको कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाना था। नियमों के अनुसार उनको फाइनल में दोबारा लड़ने की अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन सिल्वर मेडल देकर उन्हें सम्मानित नहीं करना नाइंसाफी है।
इस तरह के नियमों का कोई तुक नहीं
सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा कि यदि कोई एथलीट ड्रग लेकर या बेईमानी करते हुआ पकड़ा जाता है, तब उसको अयोग्य घोषित करना चाहिए। लेकिन विनेश के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने इस पर कहा, “कोई एथलीट ड्रग लेकर या नीतिगत आधार पर बेईमानी करता हुआ पकड़ा जाता है, तब उसे डिसक्वालीफाई कर देना सही होगा. मगर विनेश ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को बिना किसी छल के हराया है, इसलिए वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं।”