श्रावणी मेला में दिन-रात एक्टिव है सूचना केंद्र व अस्थायी थाना
कटोरिया.विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बांका जिला अंतर्गत कांवरिया मार्ग में स्थापित किए गये सभी पंद्रह सूचना केंद्र व सभी अस्थायी थाना के पदाधिकारी व कर्मी दिन-रात एक्टिव रह रहे हैं. मेला में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों व वरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मेला में बिछुड़े कांवरियों का पता लगाकर उन्हें परिजनों से मिलाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को रांची निवासी कांवरिया विश्वनाथ साह को सुईया सूचना केंद्र, भागलपुर की रेणु देवी एवं छपरा निवासी कांवरिया कृष्ण मुरारी कुमार को जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र एवं मालदा निवासी शिवभक्त राजू घोष को कटोरिया सूचना केंद्र की सहायता से मिलाया गया. वहीं लखीसराय निवासी महिला कांवरिया पियारिया देवी अपने पति रूपन मांझी से बिछड़ गई थी. पियरिया देवी रास्ते में अकेली भटक रही थी, एंबुलेंस ड्राइवर को अचानक नजर पड़ने पर उसे एंबुलेंस गाड़ी से जिलेबिया मोड़ स्थित उप नियंत्रण कक्ष लाया गया. यहां पर रूपन मांझी अपने पत्नी खो जाने की रिपोर्ट लिखाया था और अनाउंसमेंट करके पति पत्नी को मिला दिया गया. बेगुसराय निवासी कांवरिया अनमोल कुमारी गोरियारी से 8 किलोमीटर पहले बिछड़ गई थी, उनको उनके परिजन दीपक झा से मिलाया गया. सभी श्रद्धालु अपने परिजनों से मिलने पर प्रसन्न नजर आ रहे थे. उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार भी प्रकट किया. कटोरिया. कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान अबरखा के निकट रांची निवासी एक महिला कांवरिया की तबीयत बिगड़ गयी. लगातर उल्टी व दस्त की शिकायत पर साथ चल रहे परिजनों ने पीड़ित कांवरिया देवंती देवी, पति रामदेव सिंह ग्राम रांची को कटोरिया स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. अस्पताल में पीड़ित कांवरिया को दोपहर से लेकर शाम तक लगातार स्लाइन किया गया. तबीयत में सुधार होने के उपरांत कांवरिया बाबाधाम के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है