शानदार फीचर्स के साथ पेश होने जा रही Royal Enfield new generation 350, होंडा CB350 और जावा 42 को देगी टक्कर 1
नई दिल्ली: देश में क्रूजर बाइक की श्रेणी में रॉयल एनफील्ड की बाईको का दबदबा है। लेकिन जब से होंडा CB350 और जावा 42 बाजार में आई है ये दोनो रॉयल एनफील्ड की बैकों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस मुकाबले को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने न्यू जनरेशन की क्लासिक-350 को बाजार में उतरने की तैयारी की है, जो अब पूरी हो गई है। आगामी 12 अगस्त को रॉयल एनफील्ड कंपनी न्यू जनरेशन क्लासिक-350 को लॉन्च करने जा रही है। इस क्रूजर बाइक में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानकारों का अनुमान है कि रॉयल एनफील्ड की न्यू जेनरेशन क्लासिक-350 बाइक पहले के मुकाबले कुछ महंगी हो जाएगी। मौजूदा समय में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.93-2.25 लाख रुपए है।
New Royal Enfield Classic 350 का इंजन
New Royal Enfield Classic 350 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें में 349 cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो कि 6100rpm पर 20bhp की अधिकतम पावर और 4000rpm पर 27nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है
New Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स
Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको LED लाइटिंग के अलावा, LED पायलट लैंप, हेडलाइट्स और टेल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलेगें। इसके अलावा, हाई डार्क और क्रोम वेरिएंट LED इंडिकेटर, एडजस्टेबल लीवर भी दिया जा सकता है।
New Royal Enfield Classic 350 कीमत
New Royal Enfield Classic 350 की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर 2.25 लाख रुपये तक जाती है।