शादी के दौरान जब अंनत अबानी की सास ने रोक दी बारात, नाक पकड़कर आने को किया मजबूर 1

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी इस समय अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। 12 जुलाई को हुई यह शादी लोगों के लिए यादगार बनकर रह गई। क्योकि इस शादी में लोगों को वो सब देखने को मिला, जो राजाओं के ठाठ बाठ में शामिल होते थे। दूर देश की बड़ी बड़ी हस्तियां इस शादी में सम्मलित होने के लिए आई।
अंबनी परिवार महगें कपड़े से लेकर हीरे सोने से जड़ित गहनों से लदा नजर आया था। इतना ही नही इस शादी में शाहजांह की कलगी भी दुल्हें की शान में चांर चांद लगा रही थी। पूरी रीति रीवाज के साथ हुई इस शादी में एक रिवाज और भी देखने को मिला, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में बारातियों के स्वागत में खड़ी राधिका मर्चेंट की मां ने जब अपने जमाई राजा का स्वागत कुछ खास ही अंदाज के साथ किया। अनंत अंबानी की सास शैला मर्चेंट को हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है। और ‘मिथिला का कण कण खिला, जमाई राजा राम मिला’ गाने पर डांस करते हुए अनंत का स्वागत करती है। इस दौरान अनंत की साली अंजलि मर्चेंट और उनकी मां दोनों अनंत का नाक पकड़ कर एक रस्म को अदा करती है।
सास ने पकड़ी जमाई की नाक
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि सास शैला अपने दामाद की नाक पकड़ने की रस्म करती हैं। इस दौरान अनंत के बड़े भाई आकाश अंबानी अनंत की नाक को पकड़कर शैला मर्चेंट से बचाते नजर आए थे।
आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि 12 जुलाई को हुई इस शादी में राधिका-अनंत की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी पर पीएम नरेंद्र मोदी भी कपल को आर्शीवाद देने पहुंचे थे वहीं फिल्मी सितारो से लेकर विदेशी हस्तियां भी फंक्शन में शामिल हुईं थी।