शरीर में ये लक्षण है भयानक बीमारी की शुरुआत, इसे पहचानते ही हो जाएं सतर्क 1
नई दिल्ली। आज के समय में कैंस एक आम बीमारी बन चुकी है। यह ऐसी खतरनाक बीमारी है जिससे बचना मुश्किल है। तेजी से बदल रही खान पानी की दिनचर्या से यह बीमारी हर एक घर में हावी हो रही है। और इसकी गर्फ्त में सबसे ज्यादा महिलाओं के शरीर में इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है। जिसमें अपेंडिक्स कैंसर महिलाओं में अधिकतर होता है। यदि इससे पहले मिलने वाले लक्षण को आप नही समझ पाए तो आपकी जान के लिए खतरा साबित हो सकता है। आज हम आपको इसके लक्षण के बारे में बता रहे है। जिसके सामने आते ही आप भी हो जाए सतर्क।
अपेंडिक्स कैंसर के शुरुआती लक्षण
अपेंडिक्स कैंसर ऐसी चोर बीमारी है जिसके लक्षण भी जानना मुश्किल हो जाता है। और जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, व्यक्ति को पेट में दर्द, अक्सर पेट के निचले दाहिने हिस्से में मल त्याग की आदतों में बदलाव या बिना किसी कारण के दस्त, बिना किसी कारण के वजन कम होना, थकान, पेट में गांठ या गांठ महसूस होना, अपेंडिक्स फटने पर पेट की परत में सूजन जैसी समस्याएं होना शुरू हो जाती है।
अपेंडिकुलर कैंसर का होना आम
“महिलाओं में अपेंडिकुलर कैंसर का होना आम हो चुका है और बढ़ती उम्र के साथ इसके मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।