शराब दुकान में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, सरगना फरार

जमशेदपुर :
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सरकारी शराब दुकान का छप्पर काट कर 1.90 लाख रुपये नकद और 40 हजार रुपये की शराब की चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियाें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में अरुण प्रसाद, आकाश सिंह, सन्नी उर्फ नटरु और संजय साह उर्फ कनकट्टा शामिल है. सभी से पूछताछ करने के बाद सोमवार को सभी को जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी डीएसपी विधि-व्यवस्था तौकिर आलम ने दी. सोमवार को अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए डीएसपी आलम ने बताया कि बीते आठ-नौ अगस्त की रात्रि पांच लोगों ने दुकान का छप्पर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जब दुकानदार को सूचना मिली तो उसने बागबेड़ा थाना में केस दर्ज किया था. केस दर्ज करने के बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. उसके बाद पुलिस ने कुछ सुराग के आधार पर छापेमारी की. जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1500 रुपये नकद और काले रंग का टूटा हुआ लॉकर बरामद किया है. डीएसपी आलम ने बताया कि इस गिरोह का एक शातिर अपराधी दीपक साहू उर्फ भगना अब भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधियों के खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आकाश सिंह पर अलग-अलग थाना में आठ केस दर्ज है. वहीं अरुण प्रसाद और संजय साहू के खिलाफ भी केस दर्ज है.
घटना के बाद सभी भागे गये थे कोलकातापुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी कोलकाता भाग गये थे. उस दौरान सभी को पांच- पांच हजार रुपये दीपक ने दिया था. चोरी कर भागने के दौरान संजय के पैर में चोट भी लग गया था. जिसका इलाज भी उसने कोलकाता में ही करवाया था. पुलिस ने बताया कि सभी शातिर चोर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है