विपक्ष ने किया अनोखा विरोध, झुनझुना लेकर परिसर में पहुंचे कांग्रेस विधायक

संवाददाता, पटनादोनों सदनों के बाहर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर महागठबंधन के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. राजद, कांग्रेस, भाकपा-माले, माकपा, भाकपा के नेताओं ने एकजुट होकर दोनों सदनों के पोर्टिको और परिसर में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन वापस लेने की बात कहीं. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान झुनझुना लेकर परिसर में पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्र ने डबल इंजन की सरकार को झुनझुना दे दिया है. राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि केंद्र को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा. जदयू को समर्थन वापस लेकर हमारे साथ मिलकर इसके लिए आंदोलन करना चाहिए. महागठबंधन मुख्यमंत्री के साथ है. राजद नेता भाइ वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन विशेष राज्य के लिए लड़ाई लड़ेगी.

माले नेता महबूब आलम ने कहा कि महागठबंधन इसके लिए लड़ेंगी. सीएम भी केंद्र से समर्थन वापस लेकर विशेष राज्य के दर्जा की लड़ाई में साथ दें.

सीएम इस्तीफा दे आंदोलन करें : राबड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर इसके लिए आंदोलन करना चाहिए. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का हम स्वागत नहीं करेंगे. आना है, तो आये. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. बाढ़ से लोग परेशान है, लेकिन उनके लिए सरकार के पास कुछ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[ad_2]
Exit mobile version