विनिषा फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, जानिए क्या आई फूल अपडेट
Vinesh Phogat Case Hearing जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं 22 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत हुई है और इस दौरान विनीशा फोगाट को 50 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से 50 किलो के रेसलिंग मुकाबले में एंट्री नहीं करने दी गई। इस बात का फैसला 11 अगस्त यानी आज ही के दिन होने वाला था।
लेकिन अचानक सामने आर्मी रिपोर्ट के मुताबिक अब फैसला 13 अगस्त को किया जाएगा यानी कि अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में सोशल मीडिया और रिपोर्टर्स से UWW president नेनाद लालोविक ने बात की और फैसले से जुड़े कई बड़े अपडेट दिए।
बढ़ गई इंतजार की घड़ी Vinesh Phogat Case Hearing
सबसे पहले तो आपको बता दे विनीशा के 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मुकाबले से आयोग द्वारा घोषित किए गए फैसले की सुनवाई आज 11 अगस्त को होनी थी लेकिन इसे थोड़ा आगे बढ़ाया गया है और अब फैसला 13 अगस्त को आने वाला है। वही पेरिस ओलंपिक में युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज के साथ साझा रजत पदक से सम्मानित होने के लिए देशवासियों के सहमति और सहयोग के साथ विनीशा ने CAS से अपील की है। अपील करने के बाद विनीशा के लिए थोड़ी उम्मीद नजर आने लगी है मगर फैसले के लिए इंतजार की घड़ी को बढ़ाया गया है।
नेनाद लालोविक ने दिया ब्यान
केवल इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में सामने आ रही है अपडेट के मुताबिक यह भी खबर सामने आई है कि नाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के प्रमुख नेनाद लालोविक (UWW president Nenad Lalovic) रिपोर्टर से बातचीत करते हुए अपना सीधा बयान देते हुए कहा है कि “नियम तो सभी के लिए हैं. उनका वजन बढ़ा हुआ था। किसी को भी वजन का टेस्ट पास किए बिना हिस्सा लेने देना असंभव है।” इसके बाद भी वह यथासंभव प्रयास करेंगे कि विनीशा फोगाट के साथ इंसाफ हो और सभी को फैसले से सहमति भी हो।