वनडे में आज दिन तक OUT नहीं हुआ भारत का ये बल्लेबाज, गेंदबाज हाथ मलते रह गए 1

क्रिकेट जगत में आपने काफी सारे रिकोर्ड देखो होगे। किसी ने शतक बनाकर अपने नाम रिकोर्ड किया है तो किसी ने ज्यादा विकेट लेकर रिकोर्ड को अपने नाम किया हुआ है। क्रिकेट में काफी सारे रिकोर्ड को बनते और टूटते हुए आपने देखा होगा। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में एक और अनोखा रिकोर्ड भी है। जिसे जान के आप कुछ मिनटों के लिए दंग रह जाएगे। दरअसल क्रिकेट के इतिहास में एक और रिकोर्ड यह है की टीम इंडिया का एक बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में आज दिन तक आउट नही हुआ है। क्या ऐसा पोसिबल है? जी हाँ, बिलकुल पोसिबल है और यह कारनामा टीम इंडिया के एक बल्ल्बेबाज ने कर दिखाया है। आइये इस महान टीम इंडिया की विभूति के बारे में जान लेते है।

वनडे में कभी आउट नही हुआ टीम इंडिया का यह खिलाडी

आज हम जिस खिलाडी के बारे में आपके साथ बात करने वाले है उस खिलाडी का नाम सौरभ तिवारी है। इनके बड़े बड़े बाल धोनी के जैसे ही दीखते थे। इस वजह से इन्हें भी पब्लिक धोनी का डुप्लीकेट कहती है।  सौरभ तिवारी ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदशर्न किया था। इस वजह से इन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। हालाँकि सौरभ तिवारी ज्यादा वनडे खेल नही पाए थे।

साल 2010 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे डेब्यू किया

साल 2010 में सौरभ तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे डेब्यू किया था। इन्होने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे खेली है। जिसमे से दो पारी में ही बल्लेबाजी का मौका मिला था। इन दोनों पारी में वह आउट नही हुए थे। इसके बाद खराब प्रदर्शन की वजह से सौरभ तिवारी को टीम इंडिया में दुबारा कभी भी जगह नही मिली। इस वजह से कहा जा सकता है की वनडे मैच में सौरभ तिवारी कभी आउट नही हुए। लेकिन कुछ भी कहो यह मामला थोडा यूनिक तो लग रहा है। सौरभ तिवारी को शायद आगे टीम इंडिया में जगह मिलती तो कई बार आउट हो चुके होते है। लेकिन फिलहाल नही आउट होने का टैग इन्हें मिला हुआ है।

 

 


[ad_2]
Exit mobile version