वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन की मौत

फुल्लीडुमर.फुल्लीडुमर व खेसर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वज्रपात की पहली घटना में खेसर थाना क्षेत्र के राता पंचायत के खड़ौआ गांव निवासी छोटू कुमार चौधरी (23) पिता प्रेमलाल चौधरी एवं कपिल दास (30) पिता दासु दास की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पथड्डा पंचायत के घुठियारा गांव के उषा देवी (52) पति बुद्धन यादव की मौत हुई है. मृतक तीनों बहियार में धनरोपनी व खेती का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गयी. जिसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार व खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया है कि तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेजा जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. उधर घटना के बाद तीनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर विधायक मनोज यादव मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को देते हुए परिजनों को आपदा प्रबंधन से लाभ दिलाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[ad_2]
Exit mobile version