लौकी फंस गई प्राइवेट पार्ट में, इतना अंदर देख डॉक्टरों के उड़े तोते 1

MP News: हॉस्टलों में और अन्य होटल्स में तो आपने खीरे को लेकर कई कहानियां सुनी होगी। खीरा बदनाम हो गया ये सभी जानते हैं। लेकिन लोकि को भी लोग इस हद तक काम में लेंगे ये किसी ने नहीं सोचा होगा। मान लो किसी शख्स के प्राइवेट पार्ट में लौकी अंदर तक चली जाए तो क्या बाकी रहे। बात यहीं नहीं रुकी, लोकि का निकलना भी मुश्किल हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि शख्स को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। मामले को सुनकर ही आपको अजीब लग रहा होगा। यह घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर की है जो किसी को भी हक्का बक्का रख सकती है।
हॉस्पिटल में आए मरीज के प्राइवेट पार्ट से डॉक्टरों की टीम ने बड़ी लौकी निकाली। मरीज की हालात खतरे से बाहर है। लौकी का यह मामला अस्पताल के साथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहीं नहीं प्रदेश के बाहर भी हिंदी भाषी राज्यों में फ़ैल रहा है। जो की भी सुन रहा है हैरान रह जा रहा है। मरीज को मानसिक रोगी बताया जा रहा है। डॉक्टर ने अभी तक मीडिया में भी लौकी अंदर जाने की कोई वजह नहीं बताई है। कहानी पहले खीरे और बड़े वाले बैंगन तक ही सिमित रहा करती थी।
MP Locky News
एमपी के जिला छतरपुर अस्पताल में डॉक्टरों की नींद उस वक्त उडी जब खजुराहों से गंभीर मरीज को लाया गया। मरीज ने शुरुआत में डॉक्टरों को अपने पेट में दर्द होना बताया। दर्द से कराह रहे मरीज की हालत खराब नजर आ रही थी. डॉक्टरों ने अपने तरीके से ट्र्रीटमेंट शुरू किया तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया। लौकी के प्राइवेट पार्ट में घुस जाने की वजह से नसें फट गईं.
डॉक्टरों ने मरीज का तुरंत ऑपरेशन करने का इंतजाम किया। खजुराहों से इस मरीज का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट से लौकी को सही सलामत पूरा निकाल दिया तब जान बची. हालांकि लौकी कैसे अंदर तक घुसाई गई। इसका पता नहीं चल सका है. हॉस्पिटल प्रशासन भी काफी समय से परेशान नजर आ रहा था।
मरीज ने किया खुलासा
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर नंदकिशोर ने बताया कि मरीज केस स्टडी को छुपा रहा है। किस लौकी घुस गई, इस पर मरीज के साथी भी मौन है। डॉक्टर ने पूछा तो मरीज ने साफ़ इनकार कर दिया. मरीज या तो मानसिक रूप से बीमार है या फिर किसी ने गलत हरकत की है। लेकिन मानसिक रोगी होता मरीज तो दर्द से कराहते हुए इतने अंदर तक नहीं जाती लौकी। साथियों की मजाक या दादागिरी भी वजह हो सकती है।