रॉयल एनफील्ड की खटिया खड़ी कर देगी New Rajdoot Bike, धाकड़ लुक के साथ करेगी वापसी

शुरुआत के दौर की बात करें तो पहले जहां रॉयल एनफील्ड जैसी भारी भरकम बाइके अमीर लोगों के घर की शोभा को बढ़ाती थीं। उसी समय एक अन्य बाइक ने एंट्री की। यह बाइक रॉयल एनफील्ड से वजन में हल्की थी, चलाने में आसान थी तथा नए कार्बोरेटर की थी इसी कारण लोग इसके दीवाने हो गए थे।
इस बाइक को खरीदने के लिए लोग कई माह तक इंतजार भी किया करते थे। बता दें की यहां हम बात कर रहें हैं Rajdoot बाइक की। इसका पूरा नाम राजदूत एक्सेल टी था। 30 साल से ज्यादा समय तक यह बाइक भारत की सडकों की शान बनी रही। एक्सकॉर्ट और यामाहा की सांझेदारी से इस बाइक का निर्माण हुआ था।
अब इस बाइक का जिक्र इसलिए किया जा रहा है क्योकि यह बाइक फिर से भारत की मार्केट में एंट्री करने वाली है। आज हम आपको बताएँगे की आने वाली New Rajdoot Bike में आपको क्या क्या फीचर्स दिए जाएंगे, इसका लुक कैसा होगा तथा यह कितने दाम में आप खरीद सकते हैं। आइये अब आपको इस बाइक संबंध में विस्तार से बताते हैं।
नई बाइक में होंगे ये बदलाव
आपको बता दें की नई राजदूत बाइक में आपको काफी दमदार इंजन दिया जाएगा। जानकारों की मानें तो इस बार आपको इस बाइक में 250 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है। यह लिक्विड कूल्ड इंजन होगा जो बाइक की परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा बेहतर बनाएगा। इसके अलावा इस बाइक में आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
बता दें की इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन, स्लीपर क्लच, ड्राइव एनालिटिक्स तथा मोबाइक चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स आपको दिए जाएंगे। माइलेज के मामले में भी यह बाइक काफी शानदार रहेगी। बताया जा रहा है की यह 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
शानदार रहेगा लुक
इस बाइक का लुक काफी शानदार रहेगा। इसमें डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडो मीटर, कंफर्टेबल सीट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ABS तथा ब्रांडेड हैंडलबार इसको प्रीमियम लुक प्रदान करेंगे। इस बाइक में दी गई एलईडी लाइट, एलईडी इंडिकेटर के कारण इस बाइक का लुक काफी शानदार होने वाला है। कुल मिलाकर लुक के मामले में यह बाइक ग्राहकों का दिल जीतने वाली है।
इतनी रहेगी कीमत
आपको बता दें की कंपनी ने इस बाइक की कीमत को काफी किफायती रखा है। बता दें की यह बाइक मात्र 2.25 लाख रुपये में उपलब्ध रहेगी। इस बाइक का लुक तथा डिजाइन इस बाइक को क्रूजर बाइक के दीवानों के लिए काफी स्पेशल बनाता है। बताया जा रहा है की यह बाइक रॉयल एनफील्ड तथा जावा जैसी क्रूजर बाइकों को कड़ी टक्कर देगी।