रिम्स में 10 दिनों बाद ओपीडी सेवा शुरू, 1796 मरीजों को मिला परामर्श

रांची. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को रिम्स ओपीडी अपने निर्धारित समय पर खुला. 10 दिनों बाद ओपीडी शुरू होने से सभी विभागों के ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही. रिम्स के विभिन्न ओपीडी में शाम तक कुल 1796 मरीजों को परामर्श दिया गया. सबसे ज्यादा मेडिसिन ओपीडी में 249 मरीजों की जांच की गयी. इसके अलावा स्किन ओपीडी में 179, हड्डी में 140, न्यूरोलॉजी में 137, डेंटल में 124, शिशु में 106, इएनटी में 104, सर्जरी में 95, आई में 89, महिला एवं प्रसूति विभाग में 87, कार्डियोलॉजी में 75 और सीटीवीएस विभाग में 40 मरीजों की जांच की गयी.

इमरजेंसी में 179 मरीजों का इलाज

इधर, ओपीडी सेवा शुरू होने से इमरजेंसी में मरीजों की संख्या कम हो गयी. शुक्रवार को इमरजेंसी में सिर्फ 179 मरीजों का इलाज किया गया. वहीं, ओपीडी और इमरजेंसी के माध्यम से कुल 189 मरीजों को विभिन्न वार्डों में भर्ती कराया गया. वहीं, लेबर रूम में 16 गर्भवती महिलाएं भर्ती हुईं. इससे पहले सुबह में ओपीडी पर्ची कटाने को लेकर पंजीयन काउंटर पर मरीजों व परिजनों की भीड़ लगी थी.

55 से ज्यादा मरीजों की सर्जरी

रिम्स में रूटीन सर्जरी शुरू होने से गंभीर मरीजों को राहत मिलनी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को 55 से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन किया गया. सबसे ज्यादा सामान्य सर्जरी विभाग में 14 गंभीर मरीजों का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद हड्डी, कैंसर सर्जरी, यूरोलॉजी, इएनटी आदि में सर्जरी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

[ad_2]
Exit mobile version