नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में मिला सिल्वर तो बोल पड़ी मां…

Neeraj Chopra Olympic साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो मुकाबले में गोल्ड हासिल किया था जिसके बाद वे ऐसे पहले एथलीट बने थे जिन्होंने भारत को गोल्ड दिलाया था। साल 2024 में पेरिस में हो रहे हैं ओलंपिक मुकाबले में नीरज चोपड़ा अपनी छोटी सी भूल की वजह से गोल्ड से पीछे रह गए मगर उन्हें सिल्वर का खिताब मिला।
देश भर में लगातार दो मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा का सम्मान हो रहा है एवं सभी भारतवासी उनसे काफी प्रसन्न है। लेकिन ऐसे में नीरज चोपड़ा की माता एवं उनके पिता का बड़ा बयान सामने आ रहा है। आइए जाने नीरज चोपड़ा के माता-पिता ने उनकी इस जीत पर क्या कहा।
पानीपत में बैठी नीरज चोपड़ा की मां के खयाल
नीरज चोपड़ा ने इस साल के ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के मुकाबले में सिल्वर पदक हासिल किया। इस पर उनकी माता ने खूब खुश होकर अपने बेटे को इसकी बधाई दी और कहा जब भी घर लौटेंगे तो उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बनाऊंगी। इसके अलावा उनकी मां का कहना है कि जिसने गोल जीता है वह भी हमारा ही लड़का है। जी हां नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी का कहना है कि हम बहुत खुश हैं कि हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है। किसी भी मेडल को जीतने में बहुत मेहनत लगती है कोई भी खिलाड़ी इस दिन का इंतजार करते हैं। बातचीत के दौरान सरोज देवी ने बताया कि नीरज प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे इसलिए उनके प्रदर्शन में थोड़ी कमी दिखाई दी।
नीरज के पिता भी है प्रसन्न Neeraj Chopra Olympic
इसी के साथ नीरज चोपड़ा के पिता का भी बयान सामने आ रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी पर प्रेशर डालना सही नहीं है इसलिए जो हुआ उसे स्वीकार करके आगे बढ़ाना अच्छा है। हर किसी खिलाड़ी के लिए एक सुनहरा दिन आता है आज पाकिस्तान एथलीट अरशद नदीम का दिन आया है। इसी के साथ उन्होंने अरशद को गोल्ड जीतने के लिए बधाई दी साथ ही साथ दूसरे ओलंपिक में जैवलिन में मेडल लाने के लिए अपने बेटे की भी प्रशंसा की। उनका यह भी कहना है कि अगली बार नीरज और भी ज्यादा मेहनत करेंगे और गोल्ड फिर एक बार भारत में होगा।