राज्य के विकास के लिए काम कर रही है सरकार : पूर्व सांसद
नारायणपुर. राज्य सरकार समग्र विकास के लिए निरंतर काम कर रही है. किसानों, मजदूरों, महिलाओं एवं विद्यार्थियों के लिए सरकार विशेष रूप से कम कर रही है. भाजपा वाले केवल बांग्लादेशी और घुसपैठियों की बातें कर रहे हैं. उन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है. उक्त बातें गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बुधवार को नारायणपुर पेट्रोल पंप के नजदीक शोरूम उद्घाटन के दौरान पत्रकारों से कही. पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. जन-जन के चेहरे पर खुशहाली है. उन्होंने कहा कि यह शोरूम काफी सार्थक सिद्ध होगा. बहुत ऐसे लोग हैं जो नयी गाड़ी नहीं खरीद पाते हैं. वह पुरानी गाड़ी खरीद सकते हैं. शोरूम संचालक से कहा कि लोगों को सुविधाजनक तरीके से गाड़ी उपलब्ध कराएं. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, शोरूम के संचालक गौरांग पाल, सोहेल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है