राज्यपाल आज मोहनपुर गांव का करेंगे परिभ्रमण
नारायणपुर. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के 15 अगस्त को प्रस्तावित नारायणपुर प्रखंड के मोहनपुर परिभ्रमण को लेकर डीसी कुमुद सहाय व एसपी अनिमेष नैथानी ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. राज्यपाल के आगमन पर की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली. डीसी ने पंडाल, बैठने की व्यवस्था, लाइट, साउंड सिस्टम, प्रेस पास, सुरक्षा, विधि व्यवस्था आदि बिंदुओं पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पंचायत सचिवालय, पोस्ट ऑफिस का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. मौके पर निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता अविश्वर मुर्मू, बीडीओ मुरली यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है