राजस्थान में निकली सफाई कर्मचारी के 25800 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू 1

नई दिल्ली। राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का खास अवसर सामने आया है। स्थानीय स्वशासन विभाग जयपुर की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 संशोधित की अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें अब नए सिरे से आवेदन भर्ती की जानी है। जारी की गई नोटिफिकेशन के तहत कुल 24797 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024 चयन प्रक्रिया
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन लॉटरी प्रक्रिया, प्रायोगिक परीक्षा, इंटरव्यू और 1 वर्ष के अनुभव के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान नगर निगम सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए चयन 2 वर्ष की अस्थाई नियुक्ति के आधार पर किया जाएगा। दो वर्ष के बाद उनकी परमानेंट नियुक्ति कर दी जाएगी।
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024 आवेदन शुल्क
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार से सामान्य श्रेणी के लिए 600 रूपये, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से 400 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में लिया जाएगा।
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024 शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए जनआधार कार्ड के अलावा कक्षा 10वीं की मार्कशीट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024 आयु सीमा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के सभी महिला पुरुष और जनरल श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है।