राजस्थान के 9 लाख से ज्यादा घरों को दी जाएगी 300 यूनिट फ्री बिजली 1

हमारे देश की केंद्र सरकार ने लोगों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और कई तरह की योजनाएं निकाली है। जिसमें से एक पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना है, इसके अंतर्गत राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में 9 लाख से ज्यादा घरों में 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सुविधा को सुगम और सस्ता बनाना है। राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में बिजली की पहुंच और उपलब्धता में सुधार लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इसका एक और उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम करना है।
सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी पंचायती राज संस्थाओं को दी है। इसके अलावा इस योजना को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1000 रुपए प्रति घर के हिसाब से देगी। ये राशि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च होने वाली है।
सीईओ ने दिए निर्देश
इस योजना को ग्रामीण लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जैन ने सभी जिला परिषद के सीईओ को इसके लिए खास तौर पर निर्देश दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए सरकार ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य मुक्त बिजली योजना की शुरूवात की गई थी।
राजस्थान के घरों को मिलेगी फ्री बिजली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के 9 लाख 27 हजार 901 घरों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके लिए सरकार ग्रामीण इलाकों में सोलर रूफटॉप भी स्थापित कराने वाली है।
दिसंबर माह तक संपन्न होगा कार्य
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने जुलाई महीने तक 46 हजार 395, अगस्त महीने में 1 लाख 85 हजार 580 घर, सितंबर महीने तक 3 लाख 71 हजार 160, अक्टूबर महीने तक 5 लाख 56 हजार 740, नवंबर महीने तक 7 लाख 42 हजार 320 और दिसंबर महीने तक 9 लाख 27 हजार 901 घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाने तक का लक्ष्य रखा गया है।