राजस्थान के स्कूल में बच्चे ने किया चाकू से वार, सहपाठी बच्चे की हालत हुई नाजुक, बीस मिनट तक सीपीआर देकर लाई जान 1

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Violence News) में सरकारी स्कूल में हुई घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। जिसमें एक सहपाठी छात्र ने अपने ही साथी को किसी बात को लेकर चाकू से हमले बोल दिया। जिसको लेकर तलाव इतना फैला कि यह घटना दो धर्म को लेकर तब्दील हुई। इधर घटना के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक दंगा फैल गया है। लोगों के बीच आक्रोश इतना तेजी से आया ही कि पथराव को साथ तोड़ फोड़ की घटनाए हा शुरू हो गई। भड़कती हिसां को देख उस इलाकों में शुक्रवार रात से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं।

बांग्लादेश की हिंसा बनी विवाद का कारण

जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार का मामले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिकी चर्चा हर किसी जुबा पर हैय़ और इसी बात की चर्चा स्कूल के ये बच्चे चार दिन पहले से कर रहे थे। ये बात इती बढ़ गई है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय पर अत्याचार की बात को लेकर दोनों छात्र पस में ङी भिड़ गए। मुस्लिम छात्र इस बात को लेकर इतना नराज हो गया कि छात्र ने अपने बैग से सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने जो जांच पड़ताल की है उससे भी यही बात सामने आ रही है। इनकी लड़ी के झगड़े की खास वजह बांग्लादेश की हिंसा रही हैं।

छात्र की अंतड़ियां कटीं

चाकू से किए वार के बाद छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां छात्र की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। बच्चे के इलाज के ले उदयपुर के साथ ही जयपुर से आए वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। चाकू छात्र की जांघ पर लगने से उसकी मेन आर्टरी कट गई है जिससे खून ज्यादा बह गया है। एमबी चिकित्सालय में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने आपात ऑपरेशन किया।

बच्चे की स्थिति हुई नाजुक

बताया जा रहा है कि बच्चे को जिस समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस समय उसकी स्थिति काफी नाजुक थी। उसके शरीर में किसी तरह की हलचल नही हो रही थी। जिसके बाद उस बच्चे को करीब बीस मिनट तक सीपीआर दिया तब उसकी धड़कन ने चलना शुरू किया।  खून बहुत ज्यादा बह जाने से शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। बच्चे को 12 यूनिट ब्लड चढ़ चुका है।


[ad_2]
Exit mobile version