राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के घर गूंजेगी शहनाई, IAS ऑफिसर के साथ होने जा रही बेटे की शादी

नई दिल्ली। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के लिए यह साल काफी अच्छा साबित हुआ है। एक के बाद क खुशियां उनके घर पर कदम रखते नजर आ रही है। अभी कुछ महिने ही पहले वो सीएम की कुर्सी में बैठे है। अभी इसकी खुशियां कम नही हुई थी कि अब उनके घर में बेटे की शादी की शहनाई गूंजने वाली है। भजनलाल शर्मा अपने बड़े बेटे आशीष शर्मा की शादी कानपुर में आईएएस ऑफिसर के पद पर रही कृतिका मिश्रा से करने जा रहे है। कृतिका मूल रूप से कानपुर की रहने वाली हैं और वह बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
बताया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा के बड़े बेटे आशीष शर्मा की सगाई गुपचुप तरीके से कर दी गई है। अब इनकी शादी देवउठनी ग्यारस के दिन यानी 12 नवंबर 2024 को करने जा रहे है। हालांकि इस बात का खुलासा नही किया गया है। सगाई का कार्यक्रम 5 अगस्त को कानपुर में किया गया था, जिसमें केवल परिवार के खास रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। लेकिन इस सगाई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने काम की वयस्थथा के चलते नही पंहुच पाएं थे।
इसे भी पढ़ें – Honor पेश करने जा रहा 12GB रैम वाला फोल्डेबल फोन, पानी में गिरने के बाद भी चलेगा चकाचक
सीएम भजनलाल शर्मा के एक बेटे अभिषेक के बारे में बात करें तो वे पुणे के कॉलेज में एमबीए कर रहे हैं और जल्द ही एक बिजनेस स्टार्टअप करने वाले हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूसरे बेटे कुणाल पेशे से डॉक्टर हैं। वहीं, जानकारी मिल रही है कि इस रिश्ते को बनाने में अहम भूमिका यूपी के एक आईएएस ऑफिसर और मुख्यमंत्री के गृह जिले में तैनात मुख्यमंत्री के खासमखास माने जाने वाले एक आईपीएस ऑफिसर की बताई जा रही है।
जानिए कृतिका मिश्रा के बारे में
अभिषेक की होने वाली पत्नी कृतिका मिश्रा के बारे में बात करें तो यह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में हिंदी मीडियम टॉपर रही हैं। उन्हें 66वीं रैंक मिली थी। कृतिका का यह दूसरा अटेंप्ट था। पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थी।