राजस्थान के लोगों की प्यास बुझाने आएगी MP की ब्राह्मणी नदी, दो राज्यों की समस्याएं होगी दूर 1

नई दिल्ली। भारी बारीश होने के बाद भी देश के कुछ राज्यों में पानी का अकाल है। जिसमें फिर बात चाहे राजधानी दिल्ली को हो या फिर मुंबई की। इनके बीच राजस्थान राज्य भी पानी को लेकर त्राही त्राही है। जिसके लिए राजस्थान सरकार पानी की समस्या से निजात पाने के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत अब मध्यप्रदेश की ब्राह्मणी नदी को बीसलपुर बांध के साथ जोड़े जाने की योजना है। मध्यप्रदेश से बहकर राजधानी जयपुर की ओर लाई जाने वाली ब्राह्मणी नदी, अजमेर, टोंक समेत प्रदेश के कई शहरों की लाइफलाइन बनेगी। ब्राह्मणी नदी तो बीसलपुर बांध तक लाने के लिए 143 किलोमीटर लंबी नहर बनाई जाएगी। जिससे बीसलपुर बांध में पानी हमेशा भरा रहे।
इस प्रोजेक्ट में पानी को लाने के लिए 18 किलोमीटर की एक सुरंग बनाई जाएगी जिससे पानी ग्रेविटी के साथ आएगा। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट लगभग 7 हजार करोड़ का है। हालांकि इस प्रोजेक्ट की लागत में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
बनेगी 143 किलोमीटर लंबी सुरंग
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का मध्यप्रदेश से ज्यादा से ज्यादा पानी बीसलपुर बांध में लाना हैं। दो राज्यों को जोड़ने वाली इस नदी के लिए 143 किलोमीटर लंबी नहर बने जाने पर काम चल रहा हैं। जिसमें रावतभाटा और बनास नदी का भी पानी पूरी ग्रेविटी के साथ आने में मदद करेगा।
क्या है ब्राह्मणी नदी से बनास नदी प्रोजेक्ट
राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी 2013 से 2018 के कार्यकाल में इस योजना के लिए काम किया था जिसमें ब्राह्मणी नदी को बीसलपुर बांध में लाने को लेकर योजना बनी थी। लेकिन यह काम अधर पर लटक कर रह गया। अब प्रदेश की भजनलाल सरकार इस योजना पर दुबारा काम शुरू कर रही है।