राजस्थान के इन 9 शहरों की बदलेगी तस्वीर, बनेगें 12 नए बाईपास, 1577 करोड़ का आएगा खर्च 1

नई दिल्ली: राजस्थान की भजनलाल सरकार राजस्थान के नौ शहरों में 12 बाईपास बनाने का निर्णय लिया है। सरकार की कोशिश है कि शहर में ट्रैफिक में हो रहे व्यवधान और जाम को रोकने के लिए यह बाईपास काफी उपयोगी साबित होंगे। इस बार बजट में बाईपास बनाने का प्रावधान रखा गया था जिसके बाद सरकार ने  डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नौ शहरों में बनने वाले बाईपास के लिए 9.95 करोड रुपए डीपीआर निर्माण के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि इसके लिए बजट में प्रस्ताव रखा गया जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। इन बाईपास के निर्माण से शहरों में लगने वाले भारी जाम से लोगों को राहत मिलेगी, और आवागमन सुचारू होगा। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस बार बजट में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की थी।

निर्माण में 1577 करोड़ का आएगा खर्च:

आपको बता दें राजस्थान में बनने वाले 12 बाईपास में करीब 1,577 करोड़ रुपए का खर्च होंगे। सबसे अधिक बजट भरतपुर में बनने वाले दो बाईपास के लिए रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों बाईपास में करीब 350 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं। ये बाईपास भरतपुर में बरसों-त्योंगा के बीच मे बनेगा, जबकि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ रोड और संगरिया रोड पर बनने वाले बाईपास के लिए 200-200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर:

राजस्थान के भजनलाल सरकार आगामी 5 सालों में राजस्थान में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त ध्यान दे रही है, इसके लिए जगह-जगह फ्लाईओवर, बाईपास और हाईवे के निर्माण को महत्व दिया जा रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार 5 साल में 53 हजार किलोमीटर का सड़कों का जाल बिछाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता पड़ेगी। यदि मौजूदा साल की बात करें तो इस वर्ष 9 हजार करोड़ रुपये खर्च कर स्टेट हाईवे, बाईपास रोड, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड सहित बिल्डिंग निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

राजस्थान में जिन शहरों में बाईपास बनेंगे वे निम्नलिखित हैं:-

भरतपुर-लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर।
सीकर- NH-52 रामू का बास से NH-08 कुंडली।
हनुमानगढ़- हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड से हनुमानगढ़ संगरिया रोड।
धौलपुर- NH-123 से NH-11B धौलपुर।
धौलपुर- NH-44 से NH-22 धौलपुर सवाई माधोपुर से सूरवाल कुस्तला सवाई माधोपुर।
चूरू- रिंग रोड तारानगर रोड से बालेरी रोड होते हुए रतनगढ़ रोड से देपालसर रोड होते हुए NH-52 चूरू झुंझुनू मंडावा-झुन झुंझुनू रोड से सीकर-झुंझुनू रोड एनएच-11 से एनएच-08 झुंझुनू।
झुंझुनू- सीकर-झुझुनू रोड से झुंझुनू उदयपुरवाटी रोड झुंझुनू-चिड़ावा रोड-झुंझुनू।
करौली- मण्डरायल-करौली- हिण्डौन-मनवा (एनएच 01) (हिंडौन सिटी) करौली।
सुजानगढ़ (चूरू)- एनएच-58 से मेगा हाईवे (सुजानगढ़) चूरू।


[ad_2]
Exit mobile version