रक्षाबंधन पर मिलेगा बसों में फ्री सफर और सुपरफास्ट ट्रेन सर्विस का तोहफा, जान लें पूरी डिटेल्स 1

रक्षाबंधन के पर्व पर सफर करना काफी मजेदार हो सकता है। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार की और से 19 से तथा 20 अगस्त को मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है, जिससे आप उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक का सफर कर सकते हैं।
जानकारी दे दें की भारतीय रेलवे की और से 2 दिनों को के लिए सुपर फ़ास्ट ट्रेन को चलाया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की और से महिलाओं को दो दिन तक मुफ्त बस सेवा उत्तर प्रदेश सरकार की और से मुहैया कराई गई है।
मिलेगी सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक सुपरफास्ट ट्रेन को चलाया जा रहा है। बीते 15 अगस्त से इसकी शुरुआत कर दी गई है। ये ट्रेने 19 अगस्त तक अपनी सेवायें देंगी। बता दें की रेलवे बोर्ड की और से 04145- 04146 प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 19 अगस्त तक चलाया जाएगा। जानकारी दे दें की अलीगढ़ से प्रयागराज और प्रयागराज से अलीगढ़ तक ये ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। ये ट्रेनें 20 अगस्त तक तीन फेरो के साथ में उपलब्ध रहेंगी।
मुफ्त होगा बसों का सफर
आपको बता दें की रक्षाबंधन के पर्व पर उतर प्रदेश परिवहन निगम की और से महिलाओं को ख़ास तोहफा दिया गया है। जिसके अंतर्गत सिटी बस और रोडवेज बस में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकती हैं। इन फ्री बसों का लाभ आप 18 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 12 बजे तक उठा सकते हैं। इन बसों में महिलाओं को किराया नहीं देना होगा।
बता दें की बरेली से 629 बसों को ऑन रोड किया गया है। ये बसें 22 अगस्त तक चलेंगी तथा 16 अगस्त से इनकी शुरुआत हो जायेगी। 19 और 20 अगस्त के दौरान बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किराया नहीं देना होगा। अतः उत्तर प्रदेश की महिलाएं इन दोनों दिनों तक बसों का लाभ उठा सकती हैं।