रक्षाबंधन पर्व पर हर समुदाय की महिलाओं ने अभिलाष सैनी को बांधी राखी, दी दुआएं
[ad_1]
पीयूष गौड प्रदेश अध्यक्ष, ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन उत्तराखंड की ओर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
https://khabar24hours.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-13-at-18.44.29-1.jpeg
पीयूष गौड प्रदेश अध्यक्ष, ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन उत्तराखंड की ओर से सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मुस्लिम सेवा संगठन की जानिब से जश्न ए आजादी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
DFO अमित कंवर, मसूरी वन प्रभाग रेंज की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मसूरी – रक्षाबंधन के पर्व पर आज हर समुदाय की महिलाओ ने अभिलाष सैनी (अंकुर सैनी ) को राखी बांधकर आशीर्वाद व दुवाए दी। वार्ड न 5 बुचड खाना पार्किंग लंढोर मसूरी मे आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ समाजसेवी अभिलाष सैनी (अंकुर सैनी )ने रक्षाबंधन पर्व के मोके पर राखी बाँधने का कार्यक्रम का आयोजन किया ओर जिसमे उन्हें हर समुदाय की महिलाओ ने राखी बाँधी ओर सभी महिलाओ ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया ओर अभिलाष सैनी (अंकुर सैनी )सभी महिलाओ को छाता व गिप्ट वितरण किये।
इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम मे आये सभी वार्ड न 5 व पूरी मसूरी से आये सभी बहनो व भाईयो का धन्यवाद करते हुए वरिष्ठ समाजसेविका व वरिष्ठ नेत्री आम आदमी पार्टी की सुदेश सैनी ने कहा की मै ओर मेरा बेटा अभिलाष सैनी (अंकुर सैनी )वार्ड वासियो के साथ -साथ मसूरी के सभी महिलाये, व , पुरुष व जरुरत मंद सभी लोगो के साथ हर सुख, दुख मे कंधे से कन्धा मिलाकर चलने का काम करेंगे ओर बिना किसी भेदभाव के शासन – प्रशासन तक लोगो की समस्या को उठाकर हर संभव समाधान कराएँगे ।
इसी मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अभिलाष सैनी (अंकुर सैनी ) ने सबका आभार प्रकट किया ओर उन्होंने कहा की किसी माता, बहन, भाई या बुजर्गो को किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो मुझे सुचना दे । उसका समाधान कराया जायगा ।
इस मौके पर मोहम्मद सारिक, अफसर कुरैशी, मोहम्मद दानिश, विजय लक्ष्मी कोहली, तहमीना खान, ममता राव, शशि कला, नुरो अंसारी, मुनी , नूरनिशा, रीना, काकी, बबीता मेधवाल, अमन सैनी, जयप्रकाश राणा, हरपाल खत्री, सुमित दयाल, यूनुस अंसारी आदि सैकड़ो महिलाये, व पुरुष मौजूद रहे।
6 Views