रक्तदान शिविर का आयोजन,UPES व DIT के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

[ad_1]
NEW ERA ACADEMY में एडमिशन शुरू
कारबरी नियर साईं लोक कॉलोनी में स्थित है New Era Academy School
ज्यादा जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट और नंबरों पर संपर्क करें
वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
आगजनी की घटनाओं को लेकर आमजन से अग्निशमन देहरादून की अपील
वन क्षेत्राधिकार प्रथम रेंज कालसी द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील!
वनों में आग के संबंध में वैधानिक चेतावनी और अपील
मनीष गौनियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की ओर से सभी को ईद_उल_ अजहा बहुत_ बहुत मुबारक
तजम्मुल हुसैन समाजसेवी (पूर्व प्रधान) शिमला बायपास रोड भुड्डी गांव देहरादून की ओर से सभी को ईद उल अजहा बहुत बहुत मुबारक
देहरादून: प्रथम श्वास फाउंडेशन दून सिटीजन्स कॉउन्सिल,व श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर द्वारा आज दिनांक 21/7/24 को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अमरीक हॉल रेस कोर्स देहरादून मे रक्तदान शिविर का आयोजन, श्री मेहंत इंद्रेश हॉस्पिटल कि टीम के साथ किया गया.

जिसमे 47 यूनिट रक्तदान हुआ । UPES व DIT के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रेड क्रॉस सोसायटी ने सर्टिफिकेट व मोमेंटो दे कर रक्तदान करने वालो का उत्साह वर्धन किया । हरेला के शुभ अवसर पर 100 पौधे वितरित किये गए जो प्रथम श्वास फाउंडेशन कि बहुत ही कर्मठ सदस्य सिंधु गुप्ता के सहयोग से दिए गए ।
इस अवसर पर डॉ मान के द्वारा अनामिका जिंदल के द्वारा किये गए कार्य जैसे मटका वितरण एवं गो चारा वितरण की प्रशंसा की गयी.
इस पुनीत कार्य में शहर के मान्य और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से इस शिविर की शोभा बढ़ाई जिसमें दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ डीएस मान , विधायक सविता कपूर, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित , आचार्य सुभाष जोशी, ब्रिगेडियर के. जी. बहल,आदि मौजूद रहे।
10 Views
[ad_2]