Fashion
मृतका के परिजन को मुआवजा दे सरकार : भाकपा
कुंडहित. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया गड़जोड़ी पहुंचकर वज्रपात से मृत गनी बागती के परिजनों से मिले. परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने झारखंड सरकार और प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि मृतका के परिजनों को समुचित सहायता और मुआवजा दिया जाये. विदित हो कि मंगलवार को गड़जोड़ी बागती टोला निवासी परेश बागती की पत्नी गनी बागती की खेत में धान रोपने के दौरान वज्रपात से मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है