Fashion

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त, 9200 ऋण के लिए आए 5.41 लाख आवेदन

CM Udyami Yojana: मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत बिहार सरकार युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये देती है. जिसके लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हुए थे, जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 541667 (5.41 लाख) आवेदन प्राप्त हुए हैं. इससे पहले इस योजना में इतने आवेदन कभी नहीं आये थे.

किस कैटेगरी के कितने लोगों ने किया आवेदन?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सर्वाधिक आवेदन इबीसी 154417 कैटेगरी में आये हैं. एससी / एसटी श्रेणी में 99875, युवा योजना में 151384, महिला योजना में 109609 और अल्पसंख्यक योजना में 26382 आवेदन आये हैं.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कितने लोगों को मिलेगा लोन?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कुल करीब 9200 लोगों को लोन दिये जाने का लक्ष्य है. जिसमें से अल्पसंख्यक योजना के तहत 1200 लोगों का चयन होगा. वहीं अन्य 8000 लोगों को अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना और युवा उद्यमी योजना के तहत लोन दिए जाएंगे.

किस प्रोजेक्ट के तहत आए कितने आवेदन

जहां तक प्रोजेक्ट वार आवेदनों का सवाल है, इसमें सर्वाधिक आवेदन साइबर कैफे / आइटी बिजनेस सेंटर में 79266 , रेडीमेड गारमेंट में 56697, आटा बेसन / सत्तू / मसाला उत्पादन के लिए 33047 , आटा और बेसन उत्पादन में 31545, होटल /रेस्टारेंट / ढाबा में 30711 , नोट बुक / फाइल और फाेल्डर मैन्युफैक्चरिंग में 25137 , पेपर प्लेट उत्पादन 21630, मसाला उत्पादन में 17898 ,तेल मिल में 15966, आइसक्रीम / डेयरी उत्पादन में 14103 और बेकरी उत्पादन के लिए 13588 आवेदन आये हैं.

ऑटो गैरेज, मेडिकल जांच घर,फ्लैक्स सहित करीब 50 से अधिक प्रोजेक्ट के लिए आवेदन आये हैं. साइबर कैफे और आइटी बिजनेस सेंटर के लिए सर्वाधिक 26084 आवेदन युवा कैटैगरी में आये हैं. महिला कैटेगरी में सबसे अधिक रुचि रेडीमेड गारमेंट में दिखाई गयी है. इसमें 18540 आवेदन आये हैं. अल्पसंख्यक कैटेगरी में भी सबसे अधिक आवेदन रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में आये हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में निशा पूजा के साथ 182 स्थानों पर बिहुला-विषहरी की मूर्ति स्थापित, दो दिनों तक लगेगा मेला

टॉप टेन आवेदन वाले जिले

सीएम उद्यमी योजना में सर्वाधिक आवेदन वाले 10 जले इस प्रकार हैं. सबसे अधिक आवेदन गया में 33182 , पूर्वी चंपारण में 29774, पटना में 24387, समस्तीपुर में 23851, रोहतास में 23315, मुजफ्फरपुर में 23287 औरंगाबाद में 22325 , सारण में 20786, वैशाली में 19189, और मधुबनी में 18886 लोगों ने आवेदन किये हैं.

ये वीडियो भी देखें: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर बिहार के अस्पतालों में गूंज रहे नारे

[ad_2]

newspaperportal

An newspaperportal website is a platform dedicated to sharing information, insights, resources, and discussions related to various aspects of education. These websites serve as valuable resources for students, teachers, parents, educators, and anyone interested in learning about different newspaperportal topics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button