मिट्टी में मिला देंगे, अतिक्रमण पर भजन सरकार का बुलडोजर, घर के बाहर वाले चबूतरे भी… 1
नई दिल्ली: राजधानी जयपुर में तेजी से हो रहे विकास कार्यो के बीच अब अवैध निर्माण और सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने केा सिलसिला भी शुरू हो गया है। सोमवार 15 जुलाई से सड़क पर हुए अवैध निर्माण को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जो आगामी 15 दिनों तक लगातार जारी रहेगा।
JDA यानी जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी इन दिनों ताबड़तोड़ अतिक्रमण सफाई अभियान में जुटा है। पूरे जयपुर में इस अतिक्रमण हटाने के अभियान की चर्चा है। बीते दिन बुधवार को शहर के जोन-8 में स्थित सांगानेर सर्कल से चौरड़िया पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर रेलवे लाइन, टूटी पुलिया के नज़दीक रोड के दोनों तरफ करीब 5 किमी तक अतिक्रमण हटाए गए। जेडीए के सूत्रों की मां ने तो अब तक लगभग 350 के आसपास स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटाए जा जा चुके हैं जा चुके हैं। आपको बताते हैं यह अभियान 15 जुलाई से शुरू था जिसमें अब तक कुल 1635 स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गए हैं।
लगातार 5 दिन इन इलाकों में चलेगा बुलडोजर
जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के सूत्रों के माने तो जयपुर (Jaipur) में 25 जुलाई को झारखंड महादेव तिराहे से लता सर्किल तक, 29 जुलाई को ऐr SMS हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से होते हुए JK लॉन से बांगड़ तक और 30 जुलाई को होगा और गोपालपुरा बायपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि जयपुर शहर केो और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए अलग अलग इलाकों से अतिक्रमण हटाने के साथ अवैध निर्माण को हटा जाएगा। जिसमें मानसरोवर, वैशाली नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा सहित शहर की 11 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगें।