[ad_1]
माहुरी वैश्य महामंडल के प्रधान कार्यालय भंडारीडीह माहूरी छात्रावास व मथुरासिनी मंदिर परिसर में शनिवार को मंदिर सह विवाह भवन’ निर्माण हेतु
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : माहुरी वैश्य महामंडल के प्रधान कार्यालय भंडारीडीह माहूरी छात्रावास व मथुरासिनी मंदिर परिसर में शनिवार को मंदिर सह विवाह भवन’ निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष माहुरी वैश्य महामंडल राजेश गुप्ता की उपस्थिति में माहुरी छात्रावास सह माँ मथुरासिनी मंदिर परिसर में कुल देवी माँ मथुरासिनी के नये मंदिर सह विवाह भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य यजमान माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्ष अनील गुप्ता व उनकी पत्नी पुनम देवी और आशिष भदानी एंव उनकी पत्नी शिल्पी भदानी के साथ बिनोद राम भदानी उपस्थित थे। इस मौके पर महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,
निवर्तमान उप महापौर प्रकाश सेठ, उमाशंकर चरण पहाड़ी, राजेंद्र तरवे,रवि कपसीमे, सुमित कुमार, शिव गुप्ता,राज कुमार अठघरा, प्रदीप कुमार, अनुज सेठ, संजय कंधवे, मनीष आकाश महामंडल के समस्त पदाधिकारी विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं सचिव अंतरंग समिति के सदस्य महिला समिति, केंद्रीय नवयुवक समिति संजीत तरवे,
हरिमोहन कंधवे आदि शामिल हुए। इनके अलावे भूमि पूजन कार्यक्रम में महामंडल एवं मंडल के सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भी उपस्थित थे।