मानवी चौधरी का ‘तेरी गदर जवानी’ गाने पर शकीरा डांस, सब कुछ उछल के हुआ बेताब

हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी, गोरी नागोरी और मुस्कान बेबी का रुतबा है। यह तीनो ऐसी डांसर है की पुरे जिले को हिलाकर रख देती है। यानी की अधिकतर लोग इनके डांस के दीवाने है। लेकिन इन सभी के बीच अब और एक डांसर आ चुकी है जिसका नाम मानवी चौधरी है। अब इनके डांस के जलवे लोगो को पसंद आ रहे है। इनके डांस के साथ साथ इनका फेसकट भी काफी शानदार है। इन दिनों मानवी चौधरी का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वह स्टेज पर शकीरा स्टाइल डांस करती हुई नजर आ रही है।
मानवी चौधरी का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में मानवी चौधरी ‘तेरी गदर जवानी’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में मानवी ने पीले रंग का कोस्च्युम पहना हुआ है और बहुत ही खुबसुरत दिख रही है। मानवी चौधरी के डांस को देखने के लिए हजारो की भीड़ जमा हुई है। काफी लोग डांस का वीडियो अपने फोन में कैप्चर करते हुए भी नजर आ रहे है। इस भीड़ में युवा से लेकर बूढ़े भी आपको देखने मिल जाएगे। मानवी चौधरी स्टेज पर उछल उछल कर डांस कर रही है। कभी सांप की तरह रेंगते हुए तो कभी शकीरा की तरह मटकाते हुए डांस कर रही है। इनके डांस को देखते हुए एक बार तो मानो पसीना छुट जाए।
13 लाख लोगो ने देखा वीडियो
मानवी चौधरी का यह वीडियो काफी लोगो ने पसंद किया है। यूट्यूब पर Akash mishra चेनल पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है। आज से 5 साल पहले मानवी चौधरी का यह वीडियो पोस्ट हुआ था यानी की वीडियो काफी साल पुराना है। लेकिन इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मानवी चौधरी के इस वीडियो को अभी तक 13 लाख से भी अधिक लोगो ने देख लिया है। अगर आपने नही देखा जाए तो ऊपर दी गई लिंक से देख सकते है।