महीना चूक गए तो कट जाएगा बिजली कनेक्शन

आपको बता दें की यदि आप शस्त्र लाइसेंस रखते हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए। जानकारी दे दें की यदि आपके पास में शस्त्र लाइसेंस है तो आपको अपना बकाया बिजली बिल जल्दी ही चुकता करना होगा साथ ही आपको लगातार अपने बिजली बिल को समय से चुकाते रहना होगा।
यह बात बिजली कंपनी कह रहीं हैं क्योकि ऐसा न करने पर आपका शस्त्र लाइसेंस कैंसिल हो सकता है। आपको बता दें की वर्तमान में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह पहल शुरू की है। जिसके तहत बकाया बिल चुकता न करने वाले तथा नियमित बिल न भरने वाले लोगों के शस्त्र लाइसेंस को कैंसिल किया जा सकेगा। बिजली कंपनी ने भुगतान वसूलने के लिए यह पहल शुरू की है।
जिला प्रशासन और बिजली कंपनी की सांझेदारी
जानकारी दे दें की यदि कोई व्यक्ति अपनी बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करता है तो उसके शस्त्र का लाइसेंस जिला प्रशासन रद्द कर डालेगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति शस्त्र का नया लाइसेंस बनवाना चाहता है तो उसको भी अपना बकाया बिजली बिल चुकता करना होगा अन्यथा उसको एनओसी नहीं दी जायेगी।
इस कार्य में बिजली कंपनी की मदद जिला प्रशासन करेगा तथा बकाया बिल वाले लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किये जाएंगे। आपको यह भी बता दें की मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का यह नया नियम 16 जिलों में लागू किया जाएगा। यदि अकेले भोपाल की बात की जाए तो यहां पर कंपनी के 28 हजार 500 लोग बकायेदार हैं, जिनसे कंपनी को 17 करोड़ रुपये की राशि को वसूलना है।
जिला प्रशासन से मांगी लिस्ट
आपको बता दें की बिजली कंपनी की और से जिला प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस धारी लोगों की लिस्ट मांगी गई है। इस लिस्ट के आधार पर ही बिजली कंपनी बकायेदारों की सूची को तैयार करेगी तथा जिला प्रशासन को देगी। इसके बाद में उपभोक्ता को नोटिस दिया जाएगा और जो लोग समय से अपने बकाया बिल को नहीं भरेंगे, उनका शस्त्र लाइसेंस रद्द किया जाएगा। आपको बता दें की कंपनी ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा है ताकी शासकीय सेवकों के भी बकाया बिल का भुगतान कराया जा सके।
बिल नहीं जमा कर रहें हैं उपभोक्ता
ऊर्जा विभाग के नोडल अधिकारी मनोज द्विवेदी ने कहा है की ‘अब बिजली कंपनी ऐसे उपभोक्ताओं की जानकारी जुटा रही है। जो बिजली का बिल जमा नहीं कर रहें हैं। इनमें से कुछ बड़े उपभोक्ता भी हैं, जिनकी जानकारी जिला प्रशासन से ली जा रही है। जल्दी ही ऐसे उपभोक्ता जो बिजली बिल जमा नहीं कर रहें हैं तथा जिनके पास में लाइसेंस हैं, उनके लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाई की जायेगी।
[ad_2]