महज 2351 में बन जाएं Honda Activa के मालिक, मिलेगा 5 हजार रुपये का जबरदस्त कैशबैक

आपको बता दें की Honda Activa एक ऐसा स्कूटर है, जो हमारे देश में सबसे ज्यादा सेल होता है। प्रति माह सेल के मामले में यह सबसे ऊपर रहता है। बता दें की कंपनी इस स्कूटर को 110cc और 125cc इंजन में उपलब्ध कराती है।
इसके अलावा यह स्कूटर फीचर्स तथा लुक के साथ साथ माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो बता दें की वर्तमान में इस पर बैंक ऑफर्स से लेकर EMI प्लॉन तक दिए जा रहें हैं। आइये अब हम आपको इस स्कूटर पर दिए जा रहें ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
2351 रुपये में ले आएं घर
कंपनी की और से अगस्त माह में Honda Activa पर काफी बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहें हैं। इस पर वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 7.99% का चल रहा है। यह IDFC बैंक यूजर्स के लिए है। जब की HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 हजार रुपये का कैश बैक तथा 2351 रुपये का EMI प्लॉन है। इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर जानकारी कर सकते हैं। आइये अब आपको Honda Activa के फीचर्स के बारे में बताते हैं।
वेरिएंट तथा कीमत
ACTIVA STD – 76,234 रुपये।
ACTIVA DLX – 78,734 रुपये।
ACTIVA H-SMART – 82,234 रुपये।
जबरदस्त है इंजन
आपको बता दें की इस स्कूटर में 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन को दिया हुआ है। यह 5.77 KW की है। यह इंजन 8.90Nm टॉर्क को उत्पन्न करता है। इस इंजन को Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। इस स्कूटर का माइलेज काफी अच्छा है बता दें की आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देता है। इसमें 12 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया गया है। बता दें की इस स्कूटर का वजन 106 kg का है।