महज 1.30 लाख में सेकंड हैंड Maruti Swift Dzire, ब्रैंड न्यू कंडीशन

पुरानी मारुती कार खरीदने का मानस बना चुके हैं तो यह खबर आपके लिए परफेक्ट है। पुरानी मारुती कार को आप आसानी से खरीद और बेच सकते हैं। मारुती ने अपने ऑल्टो के कई वेरिएंट निकाले हैं। आज भी पुराने मॉडल आपको मार्केट में धड्ड्ले से दौड़ते मिल जाएंगे। मारुती ऑल्टो के सभी वेरिएंट की मार्केट में काफी डिमांड है। स्विफ्ट dezire और ब्रेजा की भी आप अच्छी कीमत ले सकते हैं। कुछ पारिवारिक मजबूरी के चलते पुरानी कारों को कम कीमत में ही बेच दिया जाता है। ऐसे ही एक Maruti Swift Dzire VXi बेहद कम दाम में बेचने के लिए लिस्ट की गई है।
Maruti Swift Dzire VXi Specifications
आपको बता दें की Maruti Swift Dzire VXi में आपको काफी दमदार इंजन दिया गया है। बता दें की इसमें आपको 1298 cc का इंजन दिया गया है। जो की 85.8 bhp की पावर को जेनरेट करता है। आपको बता दें की यह एक सेकेंड हैंड गाड़ी है, जिसके आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है तथा इसी के साथ में आपको इसमें 17.5 kmpl का माइलेज भी मिलता है।
अन्य आवश्यक जानकारियां
बता दें की पेट्रोल इंजन की इस कार का रजिस्ट्रेशन जनवरी 2011 का है। यह एक 5 सीटर कार है हालांकि इसका इंशुरेंस एक्सपायर हो चुका है। गुरुग्राम RTO से रजिस्टर्ड यह गाड़ी अब तक 78,000 Kms तक चल चुकी है। इसमें आपको एयर कंडीशन, कीलैस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सीट बैल्ट वार्निंग जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
यहां से खरीदें
आपको बता दें की इस कार की वास्तविक कीमतें 6.29 लाख रुपये से शुरू होती हैं लेकिन यदि आप कार देखो की वेबसाइट से इस कार को खरीदते हैं तो यह आपको मात्र 1.65 लाख रुपये में मिल रही है। वर्तमान में यह फरीदाबाद में उपलब्ध है। ख़ास बात यह है की यह गाड़ी फर्स्ट ऑनर कार है और यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आप इसको कार देखो की वेबसाइट से खरीद सकते हैं तथा अपने चार पहिया वाहन का सपना पूरा कर सकते हैं।