KTM के लिए भारी पड़ रही Yamaha की दमदार बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिल रहे जबरदस्त फीचर्स 1

नई दिल्ली। देश के टू व्हीलर सेक्टर में की दिग्गज कपंनिया की शानदार बाइक अपने शानदार लुक से तहलका मचा रही है। जिसके चलते उन कपंनियां का मार्केट में दबदबा ज्यादा है। जिसमें KTM बाइक की मांग मार्केट में जबरदस्त है। अब स बाइक को टक्कर देने के लिए Yamaha कंपनी स्टाइलिश लुक वाली बाइक New Yamaha MT-15 को भारतीय बाजार में उतार दिया है इस बाइक में कपंनी ने ज्यादा फीचर्स दिए है जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। आइए जानते है इसकी खासियत के बारे में..
New Yamaha MT-15 Bike के फीचर्स
New Yamaha MT-15 Bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी ने एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गॉज, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, वाय-कनेक्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए है।
New Yamaha MT-15 Bike का दमदार इंजन
New Yamaha MT-15 Bike के इंजन के बारे में बात करें तो आपको 155cc सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व का धासु इंजन देखने को मिलेगा। जो 18.4 पीएस की पावर के साथ 14.1 एनएम टार्क जनरेट करने की क्षमता ऱखता है वही इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
New Yamaha MT-15 Bike की किफायती कीमत
New Yamaha MT-15 Bike की कीमत के बारे में बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.67 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल में कीमत 1.73 लाख रुपए तक जाती है।