भैंस ने जन्मा गाय जैसा सफेद बच्चा, चेहरे को देख पूरा गांव हुआ हैरान 1

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर अजूबे चेहरे वाले बच्चों के वीडियो काफी वायरल हुए है जिसमें कभी इसांन के बच्चे जानवर के समान पैदा होते नजर आए है ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला सामने आया है जिसमें एक काली भैंस का बच्चा गाय के समान सफेद चमकदार पैदा हुआ है। दूध से सफेद भैस के बच्चे को देख लोग हैरान हो रहे है। लेकिन सच कर देने वाला यह मामला राजस्थान के करौली में देखने को मिला है। जहां एक भैंस ने एक ऐसे सफेद बच्चे को जन्म दिया है।
भैंस के इस अजूबे बच्चे को देख हर की हैरान है जिसे रात के अधेरे में देखने में वो सफेद कलर का चमचमाता दिखाई देता है। इसके खूबसूरत से शफेद बच्चे में किसी तरह का की काला दाग तक नही है। भैंस का मालिक भी इस बच्चे को देख हैरान हो रहा है। अब इस अजूबे से बच्चा की चर्चा हर जगह आग की तरह फल रही है। जिस दिन से यह बच्चा धरती पर आया है, उस दिन लोगों की भीड़ इसे देखने के ले पहुंच रही हैं। इतना ही नही भैंस के इस अनोखे बच्चे ने भैंस मालिक की किस्मत ही चमका दी है। .
भैंस के मालिक नीरज सिंह राजपूत का कहना है कि उनकी भैंस देसी नस्ल की है यह उसका पहला बच्चा है। इसका क्रॉस भी देसी नस्ल के भैंस के पड़े से ही हुआ था। लेकिन सफेद कलर की मादा भैंस का होना कुदरत का करिश्मा है।