भारत में बनी इलेक्ट्रिक बाइक की मजबूती के सामने फेल हुए ट्रक और बस!, देती है 307 km की रेंज
![भारत में बनी इलेक्ट्रिक बाइक की मजबूती के सामने फेल हुए ट्रक और बस!, देती है 307 km की रेंज](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/भारत-में-बनी-इलेक्ट्रिक-बाइक-की-मजबूती-के-सामने-फेल-780x470.png)
नई दिल्ली। भारत के ऑटोसेक्टर में इन दिनों एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक अपना दमखम दिखा रही है। जिनके फीचर्स को देख लोग खरीदना पसंद भी कर रहे है लेकिन इस समय मजबूती की पहचान बन रही Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जिसमें इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक का हाई-एंड F77Recon मॉडल 39 hp की मैक्सिमम पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करने की क्षमता रखता है। जो आज के समय में सबसे बेहतर बाइक मानी जा रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी इस बाइक की मजबूती का अंदाजा लगा सकता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
Ultraviolette F77 बाइक की खासियत का पता narayan_uv नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको देखने को मिल सकता है। जिसमें आप देख सकते है कि Ultraviolette F77 बाइक अपने साथ एक ट्रक और एक बस को एक साथ खींचे ले जा रही है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक में पहले ट्रक को बांधा गया है फिर उसके बाद एक बस को भी बांधा हुआ है। वीडियो में दावा किया गया है कि इन दोनों वाहनों का कुल वजन 15,000 किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें-
Tata अब फोर-व्हीलर के बाद पेश करने जा रही Tata Electric Scooty, खासियत देख उड़ जाएंगे होश
KTM का पसीना निकालने आ रही TVS Apache RTR 310 Bike, देती है 60km का माइलेज
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बाइक के बारे में प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। जो लोगों को बेहद प्रभावित कर रहा है।
Ultraviolette के स्टैंडर्ड F77 मॉडल के बारे में बात करें तो यह 27 kW की पावर के साथ 85 Nm का टॉर्क जरनेट करने की क्षमता रखऱता है। इसकी टॉप स्पीड 142 kmph है वहीं इसे एक बार चार्ज करने पर यह 206 km की रेंज देने की क्षमता रखती है। वहीं, Recon वेरिएंट की टॉप स्पीड 147 kmph है जो एक बार चार्ज करने पर 307 km की रेंज देने के क्षमता रखती है।