भारत में कब तक रुकेगी शेख हसीना, जगह-जगह पर सेफ हाउस की तलाश जारी
Bangladesh Crises जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं बांग्लादेश में फिलहाल काफी गंभीर माहौल चल रहा है। बांग्लादेश की आम जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने लगी है ऐसे में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और भारत आ चुकी है।
भारत में आई बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण देने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। वही अभी वह कुछ और दिन भारत में रुकने वाली है इसलिए उनके लिए सिर्फ हाउस की व्यवस्था भी भारत कर रहा है। आपको बता दे शेख हसीना की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के NSG कमांडो के हाथों सौंप गई है।
प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले 15 सालों तक बांग्लादेश के सरकार पर अपना हक जमा रखा है। जी हां बीते 15 सालों से शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही है लेकिन 5 अगस्त को उन्होंने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वे भारत भाग आई।
कब तक लेंगी भारत में पनाह Bangladesh Crises
अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो आपको बता दे सूत्रों ने दावा किया है कि भारत सरकार 77 वर्षीय अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना के लिए यूरोपीय देश में सुरक्षा और सैफ स्थान की तलाश कर रहे हैं मगर उनकी यात्रा में कुछ दिक्कतें आने की वजह से अभी वह कुछ और दिन भारत में ही रखेंगे। ऐसे में तब तक उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत को ही दी गई है। शेख हसीना के सेफ्ली यूरोपीय देश पहुंचने तक उनकी खातेदारी की जिम्मेदारी एनएसजी कमांडो के हाथों सौंप दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी को दी जाएगी पल पल की ख़बर
इसके अलावा आपको बता दे एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल स्थिति पर बारीक की से नजर रख रहे हैं। वे पल पल की खबर प्रधानमंत्री तक पहुंचा रहे हैं ताकि शेख हसीना से जुड़ी सभी खबर नियमित तौर पर अपडेट होती रहे। इसी के साथ ही मीडिया रिपोर्टर्स को कभी भी शेख हसीना से मिलने की आजादी दी गई है ताकि वह सोशल मीडिया के टच पर बनी रहे और कोई हरकत ना कर सके।