भारत की सबसे महंगी बाइक, 71.82 लाख रुपये की कीमत, जानिए खूबियां 1

बंगलो की कीमत में भारत में लॉन्च हुई सबसे महंगी बाइक। आपने अभी तक काफी सारी बाइक देखी होगी। बाइक की ज्यादा से ज्यादा कीमत 10 से 15 लाख के करीब हो सकती है। जो एक लग्जरी बाइक मानी जाती है। लेकिन अमेरिका की इंडियन मोटरसाइकल्स कंपनी ने अभी तक की सबसे महंगी बाइक भारत में लॉन्च की है। इस बाइक की कीमत 71.82 लाख रूपये होने वाली है। इतनी कीमत में तो मस्त लग्जरी बंगलो मिल जाता है। लेकिन दिलचस्प बात यह है की कंपनी पूरी दुनिया में सिर्फ 350 यूनिट्स ही बनाने वाली है। इस बाइक का नाम Roadmaster Elite होने वाला है। आइये Roadmaster Elite के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
Roadmaster Elite के फीचर्स
इतनी महंगी बाइक है तो बाइक में कुछ फीचर्स तो होगे ही इस बाइक में कंपनी ने 12 स्पीकर वाला पॉवरबैंड प्रदान किया है। इसका स्पीकर ही Roadmaster Elite को खास बनाता है। इसके अलावा Roadmaster Elite बाइक में 7 इंच की डिजिटल डिस्प्ले, GPS नेविगेशन, राइड कमांड के साथ डिस्प्ले कार प्ले, बाइक लोकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोलर, पैसेंजर आर्मरेस्ट, टूरर में हीटेड ग्रिप्स, ABS जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा भी कंपनी ने ऐसे ऐसे फीचर्स दिए है जो एक पल के लोगो को दंग कर सकते है।
Roadmaster Elite पॉवरट्रेन
Roadmaster Elite में जो इंजन दिया गया है वह किसी कार से कम नही है। काफी सारी कार में तो इतना पावरफुल इंजन होता भी नही है। Roadmaster Elite बाइक में कंपनी ने बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया है। अगर बात की जाए इंजन के बारे में तो इसमें कंपनी ने 1890cc का धाकड़ इंजन दिया है। आपने इतना अधिक पॉवर वाला इंजन आज दिन तक किसी भी टू व्हीलर बाइक में नही देखा होगा। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन 2900rpm पर 170 nm का टार्क जनरेट करता है। यह भारत की सबसे महंगी और सबसे ज्यादा फीचर्स वाली बाइक मानी जाती है।