भारत की सड़कों पर Rajdoot का New Avatar फिर करने जा रहा राज, मिलेगें झक्कास फीचर्स 1
![New Rajdoot bike](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/07/कब-लांच-होगी-राजदूत-की-नई-मॉडल-मिलेंगे-आधुनिक-फीचर्स-780x470.jpg)
नई दिल्ली। : 80 के दशक की बाइक राजदूत अपने ब्रांड से ही ऐसाी पहचान बना चुकी है इसे आज के समय का बच्चा बच्चा भी जानता है। यह मोटरसाइकिल उस दौर पर अमीरो का शान हुआ करती थी। और हर जमीदारों के घर की शोभा बढ़ाती थी। इसके मजबूत इंजन के चलते यह बाइक चट्टानों को चीरते असानी से निकल जाती है। अब एक बार फिर से राजदूत को कपंनी नए अवतार के साथ पेश करने जा रही है। यदि आप भी इसे खरीदने का इंतजार कर रहे है तो जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
Rajdoot New Avatar का फीचर्स
Rajdoot New Avatar बाइक के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें फ़ोर-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड इंजन,डिजिटल डिस्प्ले,नेविगेशन,मोबाइल चार्जिंग,आगे और पीछे दोनों तरफ़ डिस्क ब्रेक,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,आगे और पीछे की तरफ़ मॉडर्न सस्पेंशन सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेगें।
Rajdoot New Avatar इंजन और माइलेज
Rajdoot New Avatar के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 175cc या 250cc का इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन बीएस-6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित होगा। कपंनी दावा कर रही है कि 2024 राजदूत एक लीटर पेट्रोल में 40 से 50 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है, जो
Rajdoot New Avatar Price
Rajdoot New Avatar Price की कीमत के बारे में बात करें तो भी इसकी लॉन्चिंग के पहले कीमत का कोई खुलासा नही किया गया है। बताया जा रहा है कि 2024 के अंत तक Rajdoot New Avatar को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।