भारतीय रेल की साफ सफाई में हो रही लापरवाही कि तस्वीर वायरल, कोच के अंदर उगे रहे मशरूम 1

नई दिल्ली: करोड़ों लोगो की लाइफ लाइन बनी भारतीय रेल इन दिनों नएनए कारनामें के चलते चर्चा में बनी हुई है। रेल में मिल रही असुविधा को लेकर वैसे तो यात्री रोज ही सवाल उठाते नजर आते है। जिसमें कभी उनके खाने में कॉकरोच, चिकिन के अलावा किसी के हाथ की उंगलियां तक इसमें पाई गई है। इतना ही नही किसी ट्रेन के डिब्बे की हालत तो ऐसी भी देखने को मिल रही है कि बारिश के समय में भीगने का पूरा मजा आप ट्रेन के अंदर ही बैठकर ले सकते है। क्योकि छत से पानी इतना टपकता है कि लोग भीगने को मजबूर हो जाते है।
अब इसके बीच भारतीय रेल की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। जिस ट्रेन से आप एक कोने से दूसरे कोने तक जाने का सफर तय कर रहे हैं, उसी ट्रेन के डिब्बे में आपको मशरूम उगते दिखाई देंगे। यकीन ना हो तो देख लें ये तस्वीर
ट्रेन के डिब्बे में उगे मशरूम
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको ट्रेन के एक डिब्बे में मशरूम उगते हुए देखने को मिलेंगे। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि, सफाइकर्मी अपनी साफ सफाई की ड्यूटी को लेकर कितने सजग है। वायरल हो रही तस्वीर में आप ट्रेन कोच के जंग लगी ऊपरी सतह को भी देख सकते हैं. इंटरनेट पर उगे मशरूम की यह फोटो धड़ल्ले से वायरल हो रही है।
साफ-सफाई के स्तर पर उठा सवाल
वायरल हो रही मशरूम की इस तस्वीर को@B7801011010 नाम के प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बन चुकी है. वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर लोग ट्रेन में साफ-सफाई के स्तर पर सवाल उठा रहे हैं।